Friday, May 10सही समय पर सच्ची खबर...

Covid-19 : सीएम योगी ने कहा, डाक्टरों-स्टाफ की कमी तुरंत बताएं, चाक-चौबंद रहे व्यवस्था

Auraiya DM Sunil Verma also suspended, corruption and negligence an action

समरनीति न्यूज, लखनऊ : कोरोना के वैश्विक संकट के मद्देनजर में देश में अलर्ट जारी हो रहा है। उत्तर प्रदेश में भी योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार सतर्कता बरतने के निर्देश दे रही है। मुख्यमंत्री योगी ने कोरोना संकट के संभावित खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों को अलर्ट किया है। उन्होंने कहा कि जहां भी डाक्टरों और स्टाफ की कमी हो, वहां के बारे में तत्काल जानकारी दें।

कोविड प्रोटोकाॅल के लिए जागरूक करने के निर्देश

सीएम योगी ने कहा है कि जहां चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी है, तो शासन को तत्काल जानकारी दें। ताकि समय से व्यवस्था हो सके। साथ ही कोविड से बचने के लिए हमें मॉकड्रिल की पूरी तैयारी करनी चाहिए। सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि अस्पतालों, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन और बाजारों में मास्क लगाने के लिए जागरुकता लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को पूरी तरह तैयार रखें। साथ ही आईसीयू, वेंटिलेटर और विशेषज्ञ चिकित्सकों की व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएं।

गाजियाबाद ADM ऋतु रैंप पर कैटवाक करती आईं नजर, Photos वायरल

ये भी पढ़ें : Lucknow : राजधानी में तेज रफ्तार कार गोमती नदी में गिरी, महिला समेत दो लापता

ये भी पढ़ें : Update Lucknow : यूपी में कोविड-19 का अलर्ट, डिप्टी सीएम ने सभी CMO को दिए निर्देश