Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

Corona Blast: कानपुर में एक साथ 17 पाॅजिटिव मिले, मृतक महिला की रिपोर्ट भी पाॅजिटिव

First corona positive case found in Jhansi

समरनीति न्यूज, कानपुरः जिले में रविवार को आई जांच रिपोर्ट के बाद खलबली मच गई। एक बार फिर रिकार्ड 17 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। अब कानपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 252 पहुंच गई है। हालांकि, इनमें 19 लोग स्वस्थ हो गए हैं। 5 की मौत हो चुकी है और कुल एक्टिव केस 228 हैं। उधर, मृतक महिला की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद रविवा को महिला के घर वाले इलाके रंजितपुरवा को सील करना शुरू कर दिया गया है।

सीएम डा अशोक शुक्ला ने दी जानकारी

कानपुर के सीएमओ डा अशोक शुक्ला ने बताया है कि जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से 158 और लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल से कुल 28 लोगों के सैपुल की जांच रिपोर्ट आई है। इन कुल 186 सैंपुल की जांच रिपोर्ट में 17 केस पॉजिटिव मिले हैं। वहीं 169 निगेटिव हैं। मरने वाली महिला की रिपोर्ट भी पाजिटिव है। मरने वालों की संख्या अब पांच हो गई है। बताते चलें कि कानपुर में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। इस दौरान कई पुलिस कर्मी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं प्रशासन लगातार कोरोना पर लगाम कसने के काम जुटा है। स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः Corona : कानपुर DIG के PRO, महिला इंस्पेक्टर समेत 11 पुलिसकर्मी पाॅजिटिव, कुल संख्या 234

ये भी पढ़ेंः Corona: कानपुर में 3 साल की बच्ची व ट्रैफिक सिपाही पाॅजिटिव, कुल 223 हुई संख्या