Monday, May 6सही समय पर सच्ची खबर...

Corona: बांदा को राहत भरी खबर, 41 की जांच रिपोर्ट निगेटिव

Corona: Investigation report of 41 people in Banda came negative

समरनीति न्यूज, बांदाः आज रविवार को बांदा में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर काफी हद तक राहत भरी खबर आई। जांच को भेजे गए 41 लोगों के सैंपुल की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं 43 लोगों के सैंपुल की जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। इसकी जानकारी कमिश्नर गौरव दयाल ने दी। उन्होंने कहा कि रविवार को झांसी मेडिकल कॉलेज से बांदा से भेजे गए सैंपुल में 41 की रिपोर्ट आ गई है।

संक्रमित महिला के परिजनों की रिपोर्ट भी निगेटिव

ये सभी निगेटिव पाए गए हैं। कहा कि इनके साथ भेजे गए पांच सैंपुलों के अलावा 38 की जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

Medical college staff quarantined 29 people including doctors in Banda

बताया जा रहा है कि दो दिन पहले एक साथ मिले तीन कोरोना पाजिटिव केस में शामिल महिला के परिवार वालों की रिपोर्ट भी आ गई है। इस महिला को दो परिजनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि, अभी उक्त महिला के 7 रिश्तेदारों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। बताते चलें कि अबतक जिले में 7 कोरोना पाजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें से 3 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 4 एक्टिव केस हैं।

ये भी पढ़ेंः बांदा में सड़क पर उतरे एसपी, हाॅटस्पाॅट इलाकों का दौरा

ये भी पढ़ेंः बड़ी खबरः बांदा में एक साथ 3 पाॅजिटिव केस मिले, हड़कंप मचा