Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में कोरोना हुआ खतरनाक, 28 नए पाॅजिटिव मिले, कुल संख्या 173

Corona: Investigation report of 41 people in Banda came negative
सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में बीते तीन दिनों से कोरोना को लेकर हालात भयावाह बनते जा रहे हैं। आज रविवार को जारी कोरोना जांच रिपोर्ट में 28 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। इनमें 27 मरीजों की जांच रिपोर्ट आरटी-पीसीआर से हुई है। एक युवक ट्रूनेट मशीन से जांच में पाॅजिटिव पाया गया है। बताते हैं कि इन 28 में 7 महिलाएं भी कोरोना संक्रमित मिली हैं। एक 12 साल का बच्चा भी शामिल हैं जो कि अतर्रा का रहने वाला है। इसके साथ ही जिले में अब 173 मामले हो गए हैं। वहीं 103 एक्टिव केस हैं। बाकी ठीक होकर घर जा चुके हैं।

अतर्रा और अलीगंज में सबसे ज्यादा मामले

जिला मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संतोष कुमार ने बताया है कि 28 संक्रमितों में 6 अतर्रा स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी हैं। वहीं कुछ बांदा शहर के अलीगंज के रहने वाले हैं। एक बिसंडा का भी व्यक्ति है। इनके सैंपुल 12 और 13 जुलाई को जांच के लिए झांसी भेजे गए हैं। रिपोर्ट अब आई है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने मामले में तेजी से एहतियातन कदम उठाना शुरू कर दिया है। इलाकों को सील करके वहां सेनेटाइजेशन कराने का काम चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इलाकों में थर्मल स्क्रीनिंग शुरू कराई जाएगी।

ये भी पढ़ेंः Covid-19: बांदा में देर रात 7 नए संक्रमित मिले, कुल 145, एक्टिव 92

ये भी पढ़ेंः बांदा : घर में घुसकर लूटपाट, विरोध में वृद्धा का कत्ल