Saturday, May 11सही समय पर सच्ची खबर...

राजधानी लखनऊ में फिर फूटा कोरोना बम, 14 नए संक्रमित मिले, 280 कुल संख्या

Corona bomb explodes again in Lucknow, 14 new positive cases found

समरनीति न्यूज, लखनऊः राजधानी लखनऊ में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को यहां 14 नए मामले सामने आए हैं। केजीएमयू की जांच रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। बताते हैं कि नए संक्रमित पाए गए सभी मरीज कैसरबाग और सब्जीमंडी इलाके के हैं। इसके साथ ही लखनऊ में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 280 हो गई है। बताते हैं कि मंगलवार को लखनऊ सीएमओ ने कुल 303 संदिग्ध लोगों के सैंपुल जांच को भेजे थे। इनमें से 14 के कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि हुई है। बताते चलें कि इससे पहले मंगलवार को भी चार नए मरीज मिले थे।

60 से ज्यादा उम्र वालों को केजीएमयू शिफ्ट किया

बताते हैं कि कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन ने काफी गंभीर कदम उठाए हैं। अमीनाबाद दवा मंडी को दो दिनों के लिए यानी 13 और 14 मई के लिए बंद किया गया है। आज मिले सभी 14 कोरोना पाजिटिव लोग कैसरबाग इलाके के बताए जा रहे हैं। बताते चलें कि अकेले कैसरबाग इलाके में अबतक 70 से ज्यादा कोरोना संक्रमित लोग मिल चुके हैं। राजधानी के कैसरबाग सब्जी मंडी, फूलबाग, नजीराबाद, खंदारी बजार, नजरबाग आदि में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि आज जो 14 नए मामले में मिले हैं उनमें 60 से ज्यादा उम्र वालों को केजीएमयू में शिफ्ट किया गया है। बाकी लोगों को राजधानी के लोकबंधु अस्पताल में रखा गया है।

ये भी पढ़ेंः कोमा में पूर्व CM जोगी, डाक्टर सुना रहे पसंदीदा गाने, यह है वजह..

ये भी पढ़ेंः यूपी में आंधी-तूफान से 22 की मौत, जनजीवन बुरी तरह प्रभावित