Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

Breaking News

कानपुर के नए एडीजी जय नारायण सिंह ने कार्यभार संभाला

कानपुर के नए एडीजी जय नारायण सिंह ने कार्यभार संभाला

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति न्यूज, कानपुरः जोन के नए एडीजी जय नारायण सिंह ने शुक्रवार को कार्यभार संभाल लिया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कानपुर उनके लिए नया नहीं है। वह 1998 में एसपी साउथ रह चुके हैं और वर्ष 2013 में पुलिस अधीक्षक औरैया के पद पर तैनात रहे हैं। ऐसे इस क्षेत्र से अच्छी तरह से वाकिफ हैं। तब और अब में फर्क इतना आया है कि अपराध का कल्चर यानि संस्कृति बदली है। तब डकैतियों के लिए कानपुर से इटावा तक का क्षेत्र ज्यादा जाना जाता था। अब इस क्षेत्र में महिला सुरक्षा, आपसी सौहार्द्र और दूसरी घटनाओं को रोकने की चुनौती है। इससे पहले आईजी मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने उनका स्वागत किया। महिला सुरक्षा व आपसी सौहार्द्र प्राथमिकता साइबर क्राइम के सवाल एडीजी ने कहा कि वह खुद और आईजी और एएसएसपी सभी साइबर क्राइम को बेहतर ढंग से समझते हैं। इसको रोकने में कारगर कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा...
यूपी में अभी दो दिन और झमाझम बारिश, कानपुर-बाराबंकी में टूटे रिकार्ड

यूपी में अभी दो दिन और झमाझम बारिश, कानपुर-बाराबंकी में टूटे रिकार्ड

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर, बुंदेलखंड, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊः यूपी के करीब तीन दर्जन जिलों में बीते बुधवार की रात से शुरू हुई बारिश नए रिकार्ड बना रही है। रात से शुरू हुई और गुरुवार को दिनभर लोगों का रास्ता रोके रही। राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। खुद मौसम विभाग की माने तो आमतौर पर 16 जनवरी तक औसतन 9.1 मिली मीटर (मिमी) बारिश होने की संभावना रहती है, लेकिन इस बार यूपी में बीते 24 घंटे में इससे ज्यादा बारिश यानि 13.4 मिमी बारिश हो चुकी है। यह आंकड़ा औसत बरसात से करीब 147.7 प्रतिशत ज्यादा है। इस दौरान सबसे ज्यादा बारिश कानपुर, गोंडा और बाराबंकी में रिकार्ड की गई है। जनजीवन अस्त-व्यस्त, खेती पर मिला-जुला असर खेती पर इस बारिश के असर की बात करें तो जानकार बताते हैं कि यह मिला-जुला होगा। यानि कहीं इसका नुकसान है तो कहीं फायदा भी है। राजधानी लखनऊ में बारिश से अधिकतम पारा सामान्य से 6 डिग्री ...
स्वतंत्र देव ही अगले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, नाम की औपचारिक घोषणा आज

स्वतंत्र देव ही अगले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, नाम की औपचारिक घोषणा आज

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊः भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक चुनावों के क्रम में आज गुरुवार को यूपी के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद के लिए सदस्यों के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया हुई। यह प्रक्रिया केंद्रीय सह चुनाव पर्यवेक्षक मंगल पांडे की मौजूदगी में हुई, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। अध्यक्ष पद के लिए मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष की ओर से एक ही नामांकन दाखिल हुआ। इससे साफ हो गया है कि स्वतंत्र देव सिंह ही अगले प्रदेश अध्यक्ष बनेंगे। हालांकि, उनके नाम की औपचारिक घोषणा शुक्रवार यानि आज होगी। हालांकि, पहले से ही यह बात तय मानी जा रही थी कि स्वतंत्र देव सिंह ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनेंगे। औपचारिक घोषणा के बाद अगले तीन साल के लिए स्वतंत्र देव दोबारा अध्यक्ष पद का दायित्व संभालेंगे। शाम 4 बजे तक एक नामांकन, निर्विरोध चुना जाना तय प्रदेश चुनाव अधिकारी आश...
बांदा में दबंगों ने राइफल से चौकीदार को मारी गोली, दूसरे को बट से पीटा

बांदा में दबंगों ने राइफल से चौकीदार को मारी गोली, दूसरे को बट से पीटा

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः जिले के कमासिन थाना क्षेत्र के अमलोखर गांव में बुधवार रात को गाली-गलौज से मना करना एक चौकीदार और अन्य व्यक्ति को इतना भारी पड़ा कि दबंग ने राइफल से उसे गोली मार दी। दूसरे को बट मारकर घायल कर दिया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए, गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल लाकर भर्ती कराया है। दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। थानाध्यक्ष तारा चंद पटेल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बीच-बचाव करना चौकीदार को पड़ा भारी पुलिस आरोपियों के खिलाफ दबिशें दे रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विवाद के बाद ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। नशे में थे दबंग, वारदात को दिया अंजाम बीच-बचाव करना पड़ गया भारी बताया जाता है कि अमलोखर गांव में रहने वाला सत्यदेव (25) पुत्र ...
बांदा में कबाड़ में बेचीं हजारों सरकारी स्कूल की किताबें पकड़ीं गईं, सप्लाई-बिक्री के गौरखधंधे का खुलासा

बांदा में कबाड़ में बेचीं हजारों सरकारी स्कूल की किताबें पकड़ीं गईं, सप्लाई-बिक्री के गौरखधंधे का खुलासा

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में बेसिक सरकारी स्कूलों में किताबों की सप्लाई से लेकर उनको कबाड़ के भाव बेचने का एक बड़ा रैकेट चल रहा है। मोटी कमीशनबाजी के इस खेल में कई सफेदपोश भी शामिल हैं। इसका खुलासा भी बुधवार को उस वक्त हो गया, जब जिले के सरकारी स्कूलों की करीब 5 हजार कुंटलभर किताबें कबाड़ में बेच दी गईं। सबकुछ गुपचुप ढंग से हो रहा था, लेकिन कुछ प्रबुद्धजनों की नजर इन किताबों पर पड़ीं तो पूरा खेल सामने आ गया। कबाड़ के भाव खरीदकर जा रहा था कबाड़ वाला इन किताबों को हथठेला वाला कबाड़ के भाव खरीदकर जा रहा था, तभी कुछ प्रबुद्धजनों की नजर उसपर पड़ गई। लोगों ने जिलाधिकारी और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी। घटना के खुलासे से प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। अधिकारियों के होश अड़ गए। बताते चलें कि सरकार ने लाखों का टेंडर करके ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों की पढ़ाई के लिए किताबें दिलवा...
निर्देशक आदित्य ओम की फिल्म में बांदा के अभिनेता शिवा सूर्यवंशी की दिखाई देगी दमदार भूमिका

निर्देशक आदित्य ओम की फिल्म में बांदा के अभिनेता शिवा सूर्यवंशी की दिखाई देगी दमदार भूमिका

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, एंटरटेनमेंट, बांदा, बुंदेलखंड
मनोज सिंह शुमाली, मनोरंजन डेस्कः 'मास्साब' जैसी फिल्म के जरिए बुंदेलखंड का नाम देश-विदेश में रोशन करने वाले बांदा के युवा अभिनेता शिवा सूर्यवंशी की सफलताओं का सिलसिला जारी है। जल्द ही वह एक और फिल्म में अभिनय करते नजर आने वाले हैं। इस बार वह जाने-माने निर्देशक आदित्य ओम की फिल्म 'एक्स्क्रीटा' (मैला) में दर्शकों को एक बेहद दमदार भूमिका में दिखाई देंगे। अभिनेता शिवा सूर्यवंशी ने फिल्म को लेकर खुलकर बातचीत की। उन्होंने फिल्म की शूटिंग से लेकर अपने अनुभव साझा किए। साथ ही फिल्म की संवेदनशील थीम को भी बताया। उन्होंने बताया कि बुंदेली परिवेश में यह फिल्म कितनी जरूरी हो जाती है। फिल्म में उनकी भूमिका सोशल एक्टिविस्ट की शिवा ने बताया कि इस फिल्म में उनकी भूमिका एक सोशल एक्टिविस्ट की होगी। खास बात यह है कि इस फिल्म की शूटिंग भी बुंदेलखंड के उरई-जालौन जिले के चंबल इलाके में हुई है। पूरी तरह ...
बांदा में दर्दनाक घटना, घर में खेल रहे मासूम भाई-बहन की दम घुटने से मौत

बांदा में दर्दनाक घटना, घर में खेल रहे मासूम भाई-बहन की दम घुटने से मौत

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में आज गुरुवार दोपहर हुई एक ह्रदयविदारक घटना में मासूम भाई-बहन की भूसे के ढेर में दम घुटने से मौत हो गई। दोनों के शव घर के आंगन में पड़े भूसे के ढेर के नीचे दबे मिले। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि खेलते वक्त बच्चे भूसे के ढेर पर पहुंचे और उपर से पड़ी पन्नी के नीचे घुस गए। इसके बाद दोनों भूसा धसने के कारण उसके नीचे दब गए, बाद में उनकी तलाश की गई। दोनों का कुछ पता नहीं चला। बाद में पुलिस ने तलाश में दोनों के शव निकाले। घटना से हाहाकार मच गया। परिजन बदहवास से हो गए। मटौंध के बजरंगपुरवा गांव में घटना दरअसल, परिवार के लोग जब बच्चों तो तलाश रहे थे तो दोनों का कुछ पता नहीं चला। बाद में परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाश की तो दोनों बच्चों के शव भूसे के ढेर के नीचे दबे थे। घटना से गांव में कोहराम मच गया है। ...
बांदा में जिला अस्पताल निरीक्षण को पहुंचे आयुक्त ने देखी व्यवस्थाएं

बांदा में जिला अस्पताल निरीक्षण को पहुंचे आयुक्त ने देखी व्यवस्थाएं

Breaking News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः चित्रकूटधाम मंडल आयुक्त गौरव दयाल गुरुवार को जिला अस्पताल निरीक्षण को पहुंचे। वहां सबसे पहले उन्होंने नई बिल्डिंग का निरीक्षण किया। वहां बिजली और पानी का कनेक्शन ना होने पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को जल्द से जल्द कनेक्शन कराने के निर्देश दिए। इसके बाद जिला अस्पताल के पुरुष वार्ड का निरीक्षण किया। फिर एनआरसी वार्ड में जाकर व्यवस्थाओं पर गौर किया। व्यवस्थाओं में सुधार के भी निर्देश दिए हैं। व्यवस्थाओं का लिया जायजा, बाहर से दवाओं पर सवाल-जवाब आयुक्त गौरव दयाल स्वास्थ्य सेवाओं पर नजर बनाए हुए हैं। बातचीत में उन्होंने बताया है कि वह जिला अस्पताल में व्यवस्था देखने आए थे। इस दौरान कुछ मरीजों को बाहर से दवाएं लिखी गई थीं। इसकी जानकारी होने पर सीएमएस से मामले की जांच को कहा गया है, ताकि दोबारा ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो। ये भी पढ़ेंः बांदा में प्रधान के हि...
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसा, कार सवार 2 महिलाओं समेत 3 की मौत

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसा, कार सवार 2 महिलाओं समेत 3 की मौत

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर, लखनऊ
समरनीति न्यूज, कन्नौजः कई घंटों से लगातार हो रही बरसात के बीच लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक कार आज गुरुवार को अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलटा खा गई। इससे कार में सवार दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई। बताते हैं कि कार सवार लोग गुरुग्राम से लखनऊ जा रहे थे। यह हादसा कन्नौज की तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में फगुहा भट्ठे के पास हुआ। बताया जाता है कि गुड़गांव की ओर से आ रही कार फगुहा भट्ठा के पास डिवाइडर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। तेज रफ्तार कार के उड़े परखच्चे तेज रफ्तार के कारण कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार तीनों लोग गुरुग्राम के रहने वाले थे। दो की पहचान हुई है। एक की पहचान हरिशचंद्र तथा दूसरी महिला मृतक है जिसकी पहचान फरहा खान के रूप में हुई है। तीसरी मृतक महिला की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। मरने वालों में दो गुड़गांव के रहने वाले बताते हैं कि तीनों शवो...
विपक्षियों को मात देने में माहिर स्वतंत्र देव सिंह के सिर आज फिर सजेगा प्रदेश अध्यक्ष का ताज

विपक्षियों को मात देने में माहिर स्वतंत्र देव सिंह के सिर आज फिर सजेगा प्रदेश अध्यक्ष का ताज

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, लखनऊ
मनोज सिंह शुमाली, लखनऊः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव आज गुरुवार को होना है। संगठन को मजबूत करने की अद्भुत कला और चुनावों में विपक्षियों को मात देने वाली अभेद रणनीति में माहिर वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का दोबारा निर्विरोध अध्यक्ष पद पर चुना जाना तय है। चुनाव प्रक्रिया को लेकर भाजपा के प्रदेश चुनाव अधिकारी आशुतोष टंडन गोपाल का कहना है कि 16 जनवरी को दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। इस मौके पर चुनाव पर्यवेक्षक बिहार के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय की मौजूदगी में यह कार्यवाही संपन्न होगी। इसके बाद शाम 4 से 5 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। राष्ट्रीय परिषद सदस्यों का भी चुनाव आज शाम 5 से 6 बजे तक नाम वापसी की व्यवस्था रहेगी। पार्टी के भीतर खाने से जो खबरें आ रही हैं उनसे पता चलता है कि मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष की प्रभावी कार्यशैली के चलते ...