Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में सपाइयों का बड़ा प्रदर्शन, समस्याओं को लेकर नारेबाजी 

Protest of supporters in collectorate, sloganeering against government

समरनीति न्यूज, बांदा : समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। निजीकरण और बेरोजगारी के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा। इस मौके पर लोहिया वाहिनी पदाधिकारियों ने जेएन कालेज के सामने जमकर नारेबाजी की।

सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

बाद में पहुंची पुलिस ने सपाइयों को डंडा पटककर खदेड़ दिया। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला समाजवादी पार्टी, युवजन सभा, छात्र सभा, लोहियी वाहिनी समेत पार्टी के फ्रंटल संगठनों ने प्रदर्शन किया। लोहिया नगर (बिजलीखेड़ा) स्थित पार्टी कार्यालय से सपाई इकट्ठा हुए। वहां से नारेबाजी करते हुए ये सभी कलेक्ट्रेट की ओर रवाना हुए।

ये भी पढ़ें : बांदा की बेटी शक्ति त्रिपाठी का PCS में चयन, जिले का नाम रोशन किया 

सपा जिलाध्यक्ष विजयकरन यादव की अगुवाई में राज्यपाल को संबोधित छह सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट सुरेंद्र सिंह चाहल को सौंपा। इस मौके पर सपा छात्र सभा प्रदेश सचिव ओम नारायण त्रिपाठी ‘विदित’, पीयूष गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष प्रियांशु गुप्ता, महासचिव मोहम्मद हनीफ, यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, युवजन सभा जिलाध्यक्ष आमिर खां, रोहित प्रजापति, रिशु पांडेय, आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : बांदा में नकल करते मिली बीए फाइनल की छात्रा, रस्टीकेशन