Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में बड़ा हादसा, 13 लोगों की मौत-कई घायल, CM Yogi ने शोक जताया

Big accident in Shahjahanpur, 13 people died and many injured

समरनीति न्यूज, लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आज शनिवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। एक ट्रैक्टर ट्राली पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे जा गिरी। इससे महिलाओं-बच्चों समेत 13 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक प्रकट किया है। साथ ही अधिकारियों को तेजी से बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गिरा ट्रैक्टर

जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर जिले के तिलहर थाना क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली गर्रा नदी से जल लेने आई थी। इसी दौरान बिरसिंगपुर गांव के पास ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ती हुई नदी में नीचे जा गिरी।

Big accident in Shahjahanpur, 13 people died and many injured
शाहजहांपुर के जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह का कहना है कि हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है। 15 से 20 लोग घायल हुए हैं। उधर, सीएम योगी के निर्देशों पर जिला प्रशासन के अधिकारियों के अलावा एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची। तेजी से बचाव कार्य जारी है। ट्रेक्टर ट्राली पर करीब 40 लोग सवार थे।

ये भी पढ़ें : खास खबर : यहां BJP की लिस्ट में बाहरी-ठेकेदार और धनाड्य सबसे आगे, जिला कमेटी आज फाइनल करेगी नाम  

ये भी पढ़ें : अतीक अहमद बोला, मेरी वजह से मारा गया असद, बेटे के एनकाउंटर की खबर सुनकर रोया