Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

भारत-पाक तनाव के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, हम कर रहे मध्यस्थता, जल्द आएगी अच्छी खबर

US President Trump
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।

समरनीति न्यूज, डेस्कः भारत और पाकिस्तान के भी इस समय हालात बेहद तनावपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं। युद्ध जैसे हालात हैं। तनावपूर्ण हालात के बीच अमेरिका के राषट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक बड़ा बयान सामने आया है। ट्रंप ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान की तरफ से एक अच्छी खबर आ रही है और दोनों देशों के बीच तनाव जल्द से जल्द खत्म हो सकता है। वियतनाम के हनोई में ट्रंप यह बात कही है। इतना ही नहीं अमेरिका का दावा है कि वह इस मामले में मध्यस्थ की भूमिका निभा रहा है।

ट्रंप बोले, सदियों से चल रहा तनाव होगा दूर 

ट्रंप ने कहा है कि उम्मीद है कि भारत-पाकिस्तान के बीच सदियों से चला आ रहा यह तनाव जल्द खत्म होगा। बताते चलें कि बुधवार रात देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पाम्पियो से बात की थी। बताते हैं कि दोनों की बातचीत में यह तय हुआ था कि भारत आतंकवाद के खिलाफ जो एक्शन लेगा वह सही है और अमेरिका भारत के साथ खड़ा है।

ये भी पढ़ेंः कश्मीर में CRPF काफिले पर आतंकी हमले की दुनिया ने की निंदा, अमेरिका बोला-आईएसआई कर रही मदद