Wednesday, May 15सही समय पर सच्ची खबर...

500 बसों को एक रूट पर, एक साथ चलाकर विश्व रिकार्ड बनाने की राह पर यूपी परिवहन

up roadways try to world record by 500 buses
वर्ल्ड रिकार्ड बनाने के लिए एक कतार में खड़ीं यूपी रोडवेज की 500 बसें।

समरनीति न्यूज, प्रयागराजः उत्तर प्रदेश परिवहन ने एक नया कीर्तिमान रचते हुए गिनीज बुक रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराने की पहल की है। यूपी परिवहन की ओर से चलाई गई 500 कुंभ स्पेशल शटल बसों का एक साथ, एक रूट पर संचालन किया गया। गुरुवार सुबह 8 बजे सहसों बाईपास से नवाबगंज मार्ग पर ये बसें एक साथ चलाई गईं।

मुख्य सचिव ने दिखायी हरी झंडी

परिवहन विभाग की मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने इन बसों के काफिले को हरी झंडी दिखाई। ये शटल बसें सहसों बाईपास से कानपुर हाईवे पर चलकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगी। खास बात यह है कि ये सभी बसें एक साथ और एक ही रूट पर आगे बढ़ती चलेंगी। इससे पहले 290 बसों के संचालन के साथ यह रिकॉर्ड अबतक आबू धाबी का था।

ये भी पढ़ेंः परिवहन मंत्री का औरेया दौरा आज, बिधूना बस अड्डे का करेंगे उद्घाटन

उधर, प्रयागराज के आयुक्त आशीष गोयल का कहना है कि कुंभ के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग बस श्रृंखला बनाकर एक नया विश्व रिकॉर्ड रच रही है। उन्होंने कहा कि एक साथ 500 बसों ने 12 किलोमीटर तक का सफर तय किया है। कहा कि एक साथ 500 बसें चलने से कुल 9 किमी लंबी बस श्रृंखला बनेगी और इस तरह देश के नाम एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड बन जाएगा।