Monday, May 6सही समय पर सच्ची खबर...

आज से बैंकों में दो दिन की हड़ताल, मांगों को लेकर सरकार पर लगाया अड़ियल रवैय्या अपनाने का आरोप

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बाँदाः यूनाइटेड फोरम आफ आरआरबी यूनियंस ने बैंकों में 8 और 9 जनवरी को हड़ताल का ऐलान किया है। सरकार पर अड़ियल रवैये का आरोप लगाते हुए बैंकर्स ने कहा है कि जबतक हमारी मागें नहीं मानी जाएंगी विरोध स्वरूप आंदोलन करते रहेंगे। इस मौके पर बैंक यूनियन ने हड़ताल की घोषणा करते हुए सभी से सहयोग की अपील की है।

वेतन-भत्ते, प्रोन्नति और निजीकरण से जुड़ीं हैं मांगें  

अपनी मांगों को दोहराते हुए कहा है कि उनकी मांगों में अस्थायी, आकस्मिक व अंशकालिक कर्मियों का स्थायीकरण, बैंकों की निजीकरण संबंधित संशोधित विधेयक की वापसी, भत्ते-लाभ  मृतक आर्श्रित नौकरी, प्रोन्नति आदि शामिल हैं।

ये भी पढ़ेंः सीबीआई के खनिज अधिकारी मोइनुद्दीन के ठिकानों पर छापे से बांदा के करोड़पति ‘बाबुओं’ की उड़ी नींद

आफिसर्स एसोसिएशन (AIBOA) के केंद्रीय यूनिट के महामंत्री टीडी सागर ने अपने इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक के सभी रीजन के सदस्यों एवं पदाधिकारीयों से अपील की है कि सभी सदस्यों एवं पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रीय कर्यालय सुबह 10 बजे पहुंचकर अपने क्षेत्रीय प्रबंधकों को मांगपत्र दें। हड़ताल का निर्णय लेने में शैलेंद्र सिंह क्षेत्रीय अध्यक्ष (बाँदा), अभिषेक यादव, पुनीत, सन्तराम, रमेश मिश्रा, उदयभान वर्मा, दुलीचन्द्र वर्मा, आरबी सिंह, बीना कश्यप, प्रीती, आदि मौजूद रहीं।