Sunday, May 19सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: letter sent

आज से बैंकों में दो दिन की हड़ताल, मांगों को लेकर सरकार पर लगाया अड़ियल रवैय्या अपनाने का आरोप

आज से बैंकों में दो दिन की हड़ताल, मांगों को लेकर सरकार पर लगाया अड़ियल रवैय्या अपनाने का आरोप

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बाँदाः यूनाइटेड फोरम आफ आरआरबी यूनियंस ने बैंकों में 8 और 9 जनवरी को हड़ताल का ऐलान किया है। सरकार पर अड़ियल रवैये का आरोप लगाते हुए बैंकर्स ने कहा है कि जबतक हमारी मागें नहीं मानी जाएंगी विरोध स्वरूप आंदोलन करते रहेंगे। इस मौके पर बैंक यूनियन ने हड़ताल की घोषणा करते हुए सभी से सहयोग की अपील की है। वेतन-भत्ते, प्रोन्नति और निजीकरण से जुड़ीं हैं मांगें   अपनी मांगों को दोहराते हुए कहा है कि उनकी मांगों में अस्थायी, आकस्मिक व अंशकालिक कर्मियों का स्थायीकरण, बैंकों की निजीकरण संबंधित संशोधित विधेयक की वापसी, भत्ते-लाभ  मृतक आर्श्रित नौकरी, प्रोन्नति आदि शामिल हैं। ये भी पढ़ेंः सीबीआई के खनिज अधिकारी मोइनुद्दीन के ठिकानों पर छापे से बांदा के करोड़पति ‘बाबुओं’ की उड़ी नींद आफिसर्स एसोसिएशन (AIBOA) के केंद्रीय यूनिट के महामंत्री टीडी सागर ने अपने इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक के ...