Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : जीजा-साले के शव घर पहुंचे तो फूट-फूटकर रोए परिजन, कोहराम मचा

Private doctor dies due to high speed car collision in Banda
प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदा : तेज रफ्तार सड़क पर दौड़ रहे बालू-गिट्टी के ओवरलोड ट्रक काल बनते जा रहे हैं। बीती देर रात एक ऐसे ही ट्रक ने बाइक सवार जीजा-साले को रौंद दिया। इससे उनकी दोनों की मौत हो गई। दोनों परिवारों में जैसे कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। यह हादसा बांदा के मटौंध थाना क्षेत्र के मुरेड़ी मोड़ पर हुआ था। बताते चलें कि मटौंध थाना क्षेत्र के खैराडा गांव निवासी मातादीन (25) पुत्र छोटेलाल अपने साले विनोद (20) निवासी रावपुर गौरिहार (छतरपुर) के साथ बाल कटवाकर मटौंध गए हुए थे।

बीती रात हुई थी हादसे में जीजा-साले की मौत

वहां से रात करीब 10 बजे जीजा और साले मटौंध से बाइक से वापस लौटते वक्त दोनों को एक बालू लदे ट्रक ने रौंद दिया। दोनों की मौके पर ही दर्दनाक ढंग से मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक मातादीन के बड़े साले संजय ने बताया है कि विनोद अपनी बहन के घर हमीरपुर के खैराडा गांव आया हुआ था। मातादीन हरियाणा में किसी कंपनी में काम करता था। वह लाकडाउन के बाद से ही घर पर रुका था। पत्नी कल्पना समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें : शादी में पहुंची मामी से भांजे ने किया दुष्कर्म, 3 के खिलाफ FIR