Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

Banda : प्राथमिक शिक्षक संघ ने भरी हुंकार, मांगों को लेकर संघर्ष की चेतावनी

Banda : Primary teachers union roars, warns of struggle for demands

समरनीति न्यूज, बांदा : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने 18 सूत्रीय मांगों को लेकर हुंकार भरी है। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा के आह्वान पर आज बांदा में सभी ब्लाक कार्यकारिणियों

की बैठक बीआरसी सभागार, बड़ोखर में हुई। बांदा तहसील अध्यक्ष रमेश पटेल ने आगामी संघर्ष हेतु तैयार रहने को कहा। जिला उपाध्यक्ष डा. इदरीश मोहम्मद ने कैशलेस चिकित्सा प्रोन्नत वेतनमान आदमी पर भेदभाव पूर्ण रवैय्या बताया।

18 सूत्रीय मांगों को लेकर चर्चा

संगठन मंत्री सुशील कुमार मिश्र ने पुरानी पेंशन का लाभ देने की मांग की। जिला संरक्षक सुघर सिंह ने 18 सूत्री मांगों को पढ़कर सुनाया।

ये भी पढ़ें : बांदा में कारगिल विजय दिवस : NCC कैडेट्स के बीच पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

उपाध्यक्ष अंजना तिवारी ने महिला शिक्षकों को संघर्षों में वर्चस्व बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने को कहा। बैठक में श्याम नारायण, अकील सिद्दीकी, नंदिता चौहान, साधना निगम, दिलीप पटेल, जसवंत सिंह, कौशल किशोर, निहाल खान, मीनाक्षी नामदेव, देवेश स्वरूप, शशि गुप्ता, रागिनी गुप्ता, रंजना सिंह, अंजू लता, वैदेही श्रीवास्तव, सोना यादव, अर्चना पाठक आदि मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ें : बांदा खास : शख्सियत ‘आराधना’, बेजुबानों के नाम इनकी जिंदगी..

शख्सियत ‘आराधना’, बेजुबानों के नाम इनकी जिंदगी..