Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा जिला अस्पताल में धरने पर डटीं नर्सें, अधिकारियों पर लगाया अनदेखी का आरोप

समरनीति न्यूज, बांदाः मंगलवार को ट्रामा सेंटर में स्टाफ नर्सों ने लगातार पांचवें दिन धरना दिया। उनका कहना है कि अप्रैल माह में 35 स्टाफ नर्सों की संविदा खत्म कर दिए जाने के बावजूद सीएमएस ने उनसे आश्वासन देकर काम कराया। मामले में जिलाधिकारी और सीएमओ से भी अनुरोध किया, लेकिन कोई रास्ता नहीं निकला। वहीं संविदा समाप्त इन नर्सों का आरोप है कि सीएमओ ने तो उनके साथ बदसलूकी भी की है।

10 माह का मानदेय है बकाया  

बांदा मण्डल मुख्यालय के ट्रामा सेंटर में अपने वेतन और नौकरी में वापस लिए जाने की मांग को लेकर पिछले 5 दिनों से धरने पर बैठीं आउट सोर्सिंग नर्सों ने अपना विरोध जारी रखा। मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि धरने पर बैठे आज 5 दिन हो गए, लेकिन कोई भी सक्षम अधिकारी बात करने नहीं आया। कहा कि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से मिले तो उन्होंने पूरी तरह हमारी बात तक नहीं सुनीं। उधर, सीएमएस से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।

ये भी पढ़ेंः हाल-ए-बांदा जिला अस्पताल, तीमारदार खींचते हैं स्ट्रेचर, मरीज पकड़ता है खुद ड्रिप की बोतल