Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

संविदा नर्सों ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

समरनीति न्यूज, बांदाः बिना किसी नोटिस और सूचना के संविदा समाप्त करने तथा 10 माह का मानदेय न दिए जाने को लेकर 35 संविदा स्टाफ नर्सों का धरना छठवें दिन भी जारी रहा। बुधवार को स्टाफ नर्सों ने डीएम को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। इसमें संविदा बहाल कराते हुए मानदेय दिलाए जाने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं की गई तो वे ट्रामा सेंटर में भूख हड़ताल करने के लिए बाध्य होंगी।

बिना नोटिस, सूचना संविदा समाप्त करने का आरोप 

बताते चलें कि जिला अस्पताल में कार्यरत रही 35 स्टाफ नर्सों की संविदा समाप्त कर दी गई थी। अब स्वास्थ विभाग के अधिकारी मामलेे में गैरजिम्मेदाराना रवैया अपनाए हुए हैं। बुधवार को धरना-प्रदर्शन के छठवें दिन कलेक्ट्रेट पहुंचीं और जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन देते समय शिवानी पाल, अल्का, पूजा, सोनम, सीमा, विकास पाल, संगीता, आन्या, मंजू, आरती सिंह आदि संविदा स्टाफ नर्सें मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ेंः भारत की पहली महिला डाक्टर और पहली महिला विधायक मुथुलक्ष्मी का आज 133वां जन्मदिन, गूगल ने दिया सम्मान