Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा व्यापार मंडल ने उठाई अंडर ब्रिज ध्वस्त सड़क की मरम्मत की मांग 

Banda business division raised demand for repair of under bridge demolished road

समरनीति न्यूज, बांदा : अंडरब्रिज की जर्जर सड़क को लेकर व्यापारियों ने नाराजगी जाहिर की। साथ ही जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए इसकी मरम्मत की मांग की। व्यापारियों का कहना है कि बार-बार घटिया स्तर की सड़क बनाए जाने से कुछ दिनों बाद ही उसमें गड्ढे हो जाते हैं। लोगों का आवागमन मुश्किल ही नहीं, बल्कि खतरनाक भी हो रहा है।

इसके लिए कंफडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स ने ज्ञापन देकर अपनी समस्या के समाधान की मांग की है। संगठन के जिलाध्यक्ष अमित सेठ भोलू ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि क्योटरा रेलवे क्रासिंग पर अंडर ब्रिज बनाया गया है। ब्रिज बनने के बाद से लेकर आज तक सड़क घटिया स्तर की बनाई जा रही है।

घटिया निर्माण के चलते बार-बार टूट रही 

इससे बार-बार सड़क उखड़कर गड्ढों में तब्दील हो रही है। लोगों का आवागमन मुश्किल हो रहा है। आए दिन लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। कहा कि रेलवे अधिकारियों को भी अवगत कराया गया, लेकिन उनका कहना है कि इस दिशा में जिला प्रशासन ही काम करेगा। पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से बेहतर सड़क बनवाए जाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें :बुंदेलखंड की बेटी गुरलीन चावला, PM मोदी से तारीफ के बाद CM योगी से मुलाकात

इस मौके पर जिलाध्यक्ष भोलू के अलावा अमित गुप्ता नगर अध्यक्ष, नईम नेता, अजय निषाद नगर महामंत्री, वीरेंद्र गोयल, राजकुमार राज वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष, मनोज जैन, अवधेश गुप्ता, अमित गुप्ता रिंकू, नीतेश श्रीवास्तव, राजू लालवानी, पुहुप ओमर, सुरेश कान्हा, आरएन साहू, संजय निगम, अभिषेक श्रीवास्तव, संतोष ओमर आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : बांदा में संतोष फिर बने व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष, अमित उपाध्यक्ष और संजय संगठन मंत्री