Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

बार संघ पदाधिकारियों ने किया जिला जज का स्वागत, कोतवाल के तबादले तक जारी रहेगी हड़ताल

जिला जज का सम्मान करते बार पदाधिकारी।

समरनीति न्यूज, बांदाः बीते कई दिनों से चली आ रही वकीलों की हड़ताल आगे भी अनिश्चितकाल के लिए जारी रहेगी। ऐसा तबतक होगा जबतक बांदा कोतवाली के प्रभारी आनंद कुमार सिंह का तबादला नहीं हो जाता है। यह फैसला बांदा बार एसोसिएशन की बैठक लिया गया। बार अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी जीतू की अध्यक्षता में हुई।

बार अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई बैठक 

इस बैठक में फैसला किया गया कि कोतवाल के तबादले तक वकील न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। इतन ही नहीं फैसला किया गया है कि अगर जरूरत पड़ी तो लखनऊ तक लड़ाई लड़ी जाएगी। सभा की बैठक का संचालन सचिव श्याम सिंह ने किया।

बार की बैठक में मौजूद अधिवक्तागण।

बार संघ की ओर से जारी प्रेसनोट में यह जानकारी दी गई है। इस दौरान बार संघ ने बांदा के नए जिला जज राधेश्याम का स्वागत भी किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः GOOD NEWS: कैंसर मरीज के लिए मुंबई में रहना फ्री और खाने के देंगे होंगे बस 10 रुपए, एक संस्था की पहल

इस दौरान बार पदाधिकारियों ने जिला जज को शाल ओढ़ाकर उनका सम्मान भी किया। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष जागेश्वर यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र सिंह परिहार, उमाशंकर पाल, विनोद सिंह, मनोज दीक्षित, जयराज सिंह, राघवेंद्र, विजय बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।