Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

बाबा रामदेव पर मुसीबत के बादल, अदालत ने किया तलब

समरनीति न्यूज, डेस्कः वर्ष 2014 में लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में  अनुसूचित जाति के लोगों पर टिप्पणी के मामले ने बाबा रामदेव पर मुसीबत के बादल छाने लगे हैं। हिसार की एक अदालत ने 22 अक्टूबर को रामदेव को तलब किया है।

ये भी पढ़ेंः बाबा रामदेव का बड़ा बयान, 2019 में नहीं करूंगा बीजेपी के लिए प्रचार 

दरअसल, 2014 में भाजपा के लिए खुलकर प्रचार कर रहे योग गुरु बाबा रामदेव ने इस दौरान राहुल गांधी पर तंज कसते हुए टिप्पणी की थी। बताते हैं कि हिसार के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकुमार जैन की अदालत ने योग गुरू रामदेव को नोटिस जारी किया है।

ये भी पढ़ेंः बाबा रामदेव से मिलने पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह

साथ ही अदालत में पेश होकर पक्ष रखने को कहा है। बताया जाता है कि 26 अप्रैल  2014 के इस मामले को लेकर अधिवक्ता रजत कल्सन ने अदालत में अर्जी दी थी। इसी मामले में अदालत ने नोटिस जारी किया है।