Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

आपराधिक मामलों में फंसे आजम खान को एक और झटका..

ajam khan in jail
सपा नेता आजम खान।

समरनीति न्यूज, डेस्क : कई आपराधिक मामलों में फंसे रामपुर के सांसद आमज खान को सरकार एक और झटका दिया है। आजम को मिलने वाली लोकतंत्र सेनानी पेंशन बंद कर दी गई है। बताते हैं कि पेंशन के रूप में आजम को हर महीने 20 हजार मिल रहे थे। दरअसल, आपात काल के दौरान जो लोग जेल गए थे, उनको सरकार लोकतंत्र सेनानी का दर्जा देकर पेंशन देती है। 2005 में मुलायम सरकार ने आजम को यह पेंशन देना शुरू किया था।

योजना के शुरू से मिल रही थी पेंशन

अब कई मुकदमों में आरोपी होने की वजह से आजम की यह पेंशन रोक दी गई है। बताया जाता है कि जिस समय इमरजेंसी लगी थी, तब आजम अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे थे। वह जेल भी गए थे। फिलहाल आजम खान इस वक्त भी कई आपराधिक मामलों में फंसे हैं और जेल में बंद हैं। बुधवार को रामपुर जिले की लोकतंत्र सेनानियों की सूची में आजम का नाम नहीं था। उधर, रामपुर के जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि आजम खान के खिलाफ दर्ज मुकदमों के चलते उनकी पेंशन रोकी गई है।

ये भी पढ़ें : अब सीतापुर जेल में शिफ्ट होगा डॉन छोटा राजन का शूटर, आजम खां पहले से बंद