Sunday, May 5सही समय पर सच्ची खबर...

ऑस्ट्रेलिया का 24 फरवरी से शुरू होने वाले भारत दौरे के लिए टीम का ऐलान

समरनीति न्यूज, खेल डेस्कः ऑस्ट्रेलिया ने 24 फरवरी से शुरू होने वाले अपने भारत दौरे के लिए टीम की घोषणा कर दी है। सीमित ओवरों वाली इस सीरीज से मिशेल स्टार्क और मिशेल मार्श दोनों ही बाहर हैं जबकि एरॉन फिंच की कप्तानी बरकरार रहेगी। जानकारी मिल रही है कि चोट की वजह से तेज गेंदबाज स्टार्क फिलहाल इस दौरे में शामिल नहीं होंगे। बता दें कि स्टार्क को श्रीलंका के खिलाफ केनबरा में दूसरे टेस्ट के अंतिम दिन गेंदबाजी करते हुए चोट लग गई थी। वहीं ऑलराउंडर खिलाड़ी मिशेल मार्श को इस टीम में जगह नहीं मिली सकी है।

स्टार्क चोट के चलते बाहर 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने बताया है कि स्टार्क पीठ की मांसपेशियों में चोट के चलते फिलहाल भारत दौरे के लिए तैयार नहीं हैं। हांलाकि मार्च में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज तक उनकी वापसी हो जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया टीम 

एरॉन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस, एलेक्स केरी, जेसन बेहरेनडॉर्फ, नाथन कूल्टर नाइल, झे रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, डार्सी शॉर्ट, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, एडम जांपा।

आस्ट्रेलियाई टीम के इस दौरे का कार्यक्रम

  • पहला टी-20,  24 फरवरी को विशाखापत्तनम
  • दूसरा टी-20,  27 फरवरी को बेंगलुरु
  • पहला वन-डे, 2 मार्च को हैदराबाद
  • दूसरा वन-डे, 5 मार्च को नागपुर
  • तीसरा वन-डे, 8 मार्च को रांची
  • चौथा वन-डे, 10 मार्च को मोहाली
  • पांचवां वन-डे, 13 मार्च को दिल्ली