Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

अमरोहा : उत्कृष्ट प्रदर्शन में नोरेक्स प्रथम, धनौरा के वैभव मुंबई में सम्मानित

Amroha : First prize for borax for excellent performance, Vaibhav honored

समरनीति न्यूज, डेस्क : यूपी के अमरोहा जिले के मंडी धनौरा में स्थित मैंथा निर्यातक कंपनी नोरेक्स फ्लेवर्स प्राइवेट लि. को जर्मन संस्था इंडो जर्मन चैंबर ऑफ कॉमर्स ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रथम पुरस्कार दिया है। दरअसल, जर्मनी के साथ द्विपक्षीय व्यापार में नोरेक्स कंपनी ने 2021-22 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। फर्म के प्रबंध निदेशक वैभव कुमार अग्रवाल को यह पुरस्कार जर्मनी के वाणिज्यिक मामलों के राज्य मंत्री वोल्फगैंग टाईफेंसी और जर्मन हाई कमिश्नर अचिम फैगिग द्वारा मुंबई के ताज प्रसिडेंट होटल में दिया गया।

ये भी पढ़ें : UP : बदायूं में महिला सिपाही ने आत्मदाह का किया प्रयास, मुंशी पर छेड़छाड़ की रिपोर्ट

बताते हैं कि कंपनी ने पिछले 28 साल के सफर में जर्मनी के साथ काफी अच्छा व्यापार किया है। कंपनी के प्रबंध निदेशक वैभव अग्रवाल ने बताया कि धनौरा जैसे एक छोटे से शहर से कम मूलभूत सुविधाओं और संसाधनों के बीच कंपनी को विश्व पटल पर ले आए हैं। मंडी धनौरा की एक अलग पहचान स्थापित कर दी है। बताते चलें कि हर माह 3 से 4 विदेशी ग्राहक कंपनियों के प्रतिनिधि फर्म तथा क्षेत्र के मैंथा खेतों का भ्रमण करने आते हैं। उधर, पुरस्कार मिलने पर श्री अग्रवाल को लोगों ने बधाई दी।

ये भी पढ़ें : UP : बिजनौर में हजारों किसानों का प्रदर्शन, सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप, पुलिस से धक्का-मुक्की,