Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने किया साध्वी प्रज्ञा का बचाव, टिकट के फैसले को ठहराया जायज

समरनीति न्यूज, पॉलिटिकल डेस्कः भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भोपाल लोकसभा सीट की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह के बचाव में कहा कि प्रज्ञा के ऊपर जो आरोप लगा थे वे सभी निराधार साबित हुए। इसलिए यह बिल्कुल सही फैसला (प्रज्ञा सिंह को टिकट देने का) है। मालूम हो पिछले दिनों प्रज्ञा के विवादित बयान से बीजेपी की खूब किरकिरी हुई थी। बीजेपी ने उनके बयान से किनारा कर लिया था। हालांकि, उन्होंने चौतरफा आलोचना के बाद अपने बयान पर माफी मांग ली थी। अध्यक्ष अमित शाह ने कोलकाता मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रज्ञा या स्वामी असीमानंद के खिलाफ कुछ भी साबित नहीं हुआ है।

कहा असली आरोपियों को छोड़ा गया 

‘मालेगांव बम धमाके के असली आरोपित तो छोड़ दिए गए। इसलिए सवाल यह होना चाहिए कि उन आरोपितों को क्यों छोड़ दिया गया? मालूम हो कि भोपाल से भाजपा की उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर 2008 में हुए मालेगांव बम धमाके की आरोपित हैं। उन्हें इस आरोप के चलते लंबे समय तक जेल में भी रहना पड़ा है। फिलहाल साध्वी जमानत पर हैं। अब एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनावी मुकाबले में हैं। बताते चलें कि विपक्षी दलों का आरोप है कि बीजेपी भोपाल लोकसभा सीट से साध्वी को उम्मीदवार बनाकर हिंदुत्व राजनीति को उभारने में लगी है। विपक्षियों का कहना है कि वोटों के ध्रुवीकरण के लिए बीजेपर ने साध्वी पर दांव लगाया है।

ये भी पढ़ेंः डैमेज कंट्रोलः गोरखपुर के भाजपा विधायक राधा मोहन ने साध्वी प्रज्ञा को बताया ‘देशद्रोही’