Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

अपडेटः सीतापुर में गैस लीक से मरे 7 में 5 एक परिवार के, कानपुर के थे मूल निवासी

5 of 7 dead from gas leak in Sitapur frome one family belong to kanpur
मौके पर खड़े अधिकारी और लोगों की भीड़।

समरनीति न्यूज, लखनऊ/सीतापुरः आज गुरुवार सुबह सीतापुर के बिसवां में गैस रिसाव के बाद दम घुटने से जिन सात लोगों की मौत हुई है, उनमें पांच लोग एक ही परिवार के हैं। यह परिवार मूलतः कानपुर का रहने वाला था। परिवार का मुखिया फैक्ट्री का चौकीदार था। दुख की बात यह है कि पूरा का पूरा परिवार खत्म हो गया है। मां-बाप, भाई-बहन कोई नहीं बचा है। वहीं मरने वालों में दो अन्य लोग भी शामिल हैं। वहीं फैक्ट्री के मालिक के बारे में कहा जा रहा है कि वह मौके पर नहीं है। उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया है।

अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लिया जायजा

बताया जाता है कि आज सुबह करीब 8 बजे के आसपास बिसवां के जलालपुर में दरी फैक्ट्री में रंग करने के लिए कैमिकल का उपयोग होता है। इतना ही नहीं पास में तेजाब भी बनाया जाता है। आज सुबह अचानक वहां गैस का रिसाव हो गया। इससे वहां रहने वाला परिवार के पांच लोगों समेत कुल 7 लोगों का दम घुट गया। मरने वालों में फैक्ट्री के चौकीदार कानपुर के महमूदपुर निवासी अतीक (50), उनकी पत्नी शायरा (40), बेटी आयशा (12), बेटा फिरोज (8) तथा डेढ़ वर्षीय फैजल की मौत हो गई। वहीं दो और मारे गए हैं। इनके नाम पहलवान व मामा बताए जा रहे हैं। जिलाधिकारी  अखिलेश तिवारी और पुलिस अधीक्षक एलआर कुमार भी मौके पर पहुंचे। दोनों उच्चाधिकारियों ने लोगों से घटना के बारे में जानकारी की।

ये भी पढ़ेंः सीतापुर में थाने में महिला सिपाही ने कनपटी से सटाकर मारी खुद को गोली, मचा हड़कंप 

ये भी पढ़ेंः सीतापुर में बाप बना हैवान, 8 साल की बेटी को रेप करके मार डाला, घर में छिपाई लाश