Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में पासिंग आउट परेड के बाद महकमे को मिले 173 रंगरूट

Passing out parade of policemen in Banda

समरनीति न्यूज, बांदाः सोमवार को बांदा पुलिस लाइन में प्रशिक्षण ले रहे कर रहे 173 रिक्रूट आरक्षियों ने आखिरकार पासिंग आउट परीक्षा पास कर ली। पासिंग आउट परेड के बाद ये 173 रंगरूट महकमे का हिस्सा बन गए। इस दौरान मुख्य अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक दीपक कुमार रहे। उन्होंने रंगरूटों को मूल कर्तव्यों की शपथ दिलाई और जानकारी दी। बताते हैं कि ये रिक्रूट आरक्षी रायबरेली से आए थे। 3 जून से इन आरक्षियों को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में प्रशिक्षण दिया जा रहा था।

Passing out parade of policemen in Banda

आरक्षी त्रिलोकचंद्र को प्रथम पुरस्कार

प्रशिक्षण केंद्र पर अनुशासन एवं प्रभावी नियंत्रण के लिए आरटीसी प्रभारी उप निरीक्षक हरिश्चंद्र शर्मा, मेजर मुख्य आरक्षी प्रोन्नत तेज सिंह यादव को नियुक्त किया गया था। मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे पुलिस उप महानिरीक्षक दीपक कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले आरक्षियों को पुरस्कृत किया। इस दौरान एसपी गणेश साहा भी मौजूद रहे। आरक्षी त्रिलोकचंद्र को सर्वोत्तम आरक्षी के रूप में पुरस्कृत किया गया। इसके पूर्व परेड की शुरुआत एसपी गणेश साहा ने की। मुख्य अतिथि डीआईजी दीपक कुमार ने परेड की सलामी ली। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल, सीओ सिटी आलोक मिश्र, सीओ लाइंस राघवेंद्र सिंह, सीओ सदर ओमप्रकाश, प्रतिसार निरीक्षक अजमेर सिंह आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः उन्नाव में एक और दुष्कर्म पीड़िता ने आग लगाई, एसपी कार्यालय में..

ये भी पढ़ेंः पुलिस विभाग में इतिहास बनी 70 साल पुरानी थ्री नॉट थ्री राइफल, अब इंसास-एसएलआर मिलीं