Sunday, May 5सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में ट्रक-रोडवेज बस की भीषण टक्कर में 15 घायल, महिला परिचालक भी..

in Banda roadway-truck collision 15 injured

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले के चिल्ला थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम हुए हादसे में एक रोडवेज बस और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। इसमें महिला परिचालक समेत 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर वहां आसपास के लोगों की भी भीड़ जुट गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस जिला अस्पताल भिजवाया। बताया जाता है कि चिल्ला थाना क्षेत्र के अतरहट और बगिया गांवों के बीच मंगलवार देर शाम रोडवेज बस और ट्रक में आमने सामने टक्कर हुई।

in Banda roadway-truck collision 15 injured

चिल्ला थाना क्षेत्र में हुआ भीषण हादसा

रोडवेज के चालक और महिला परिचालक समेत 15 यात्री घायल हुए। हादसा तब हुआ जब बांदा डिपो की रोडवेज बस यात्रियों को लेकर गोरखपुर के लिए निकली थी। इसी दौरान रास्ते में बांदा के चिल्ला थाना क्षेत्र में हादसा हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंचे। लोगों की मदद से पुलिस ने घायल यात्रियों को बाहर निकाला। घायलों में कानपुर के लखनखेड़ा निवासी रवि कुमार (32) पुत्र रघुबीर लाल, चिल्ला के चकला निवासी ब्रजभूषण (65) उमाशंकर (48), गोरेलाल (50), बांदा के पैलानी निवासी बीरा (8) पुत्री आजाद पैलानी तथा आजाद (30), विनोद (35) आदि शामिल हैं। इसके अलावा घायलों में रोडवेज के चालक किशनपाल (40) तथा महिला परिचालक विचित्रवीर (35) दूसरी बस की दूसरी महिला परिचालक पूनम द्विवेदी (35) निवासी चिल्ला तथा चालक रामशरन (45) भी शामिल हैं। इन सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ेंः चित्रकूट में मुंबई-हावड़ा रूट पर ट्रेन से कटा तेंदुआ, शव का हुआ पोस्टमार्टम

ये भी पढ़ेंः बांदा में आयुक्त गौरव दयाल ने संभाला चार्ज, कहीं ये खास बातें..