Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

यूपीः कानपुर-सीतापुर-सहारनपुर के SP/SSP समेत 14 IPS के तबादले

14 Ips officers transffer in Up prashant kumar new adg law and order in up

समरनीति न्यूज, लखनऊः देर रात यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। सरकार ने देर रात 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें कानपुर के एसएसपी, सीतापुर-उन्नाव के एसपी तथा सहारनपुर व शाहजहांपुर के एसपी शामिल हैं। इनमें कई ऐसे अधिकारी भी शामिल हैं जिनको पदोन्नति मिल चुकी थी। इससे पहले भी सरकार ने रविवार रात को 7 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया था।

इन जिलों के भी DIG/SSP बदले गए

कानपुर नगर के डीआईजी/एसएसपी अनंत देव तिवारी को डीआईजी एसटीएफ बना दिया गया है। वहीं सहानपुर के एसएसपी रहे दिनेश कुमार पी को अब कानपुर नगर का एसएसपी नियुक्त किया गया है। इसी तरह शाहजहांपुर के एसपी एस चननप्पा को सहारनपुर का एसएसपी बनाया गया है। वहीं अबतक डीजीपी दफ्तर लखनऊ से संबद्ध रहे एस आनंद को शाहजहांपुर का एसपी बनाकर भेजा गया है। लखनऊ एसटीएफ में एसपी रहे आरपी सिंह को सीतापुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। सीतापुर के एसपी/डीआईजी रहे एल कुमार को लखनऊ में डीआईजी सतर्कता अधिष्ठान में नियुक्त कर दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः यूपी की बड़ी खबरः मंत्री के स्टाफ समेत 11 के खिलाफ करोड़ों के फर्जीवाड़े की FIR

उन्नाव के एसपी विक्रांत वीर को पुलिस अधीक्षक हाथरस बना दिया गया है, जबकि हाथरस के एसपी रहे गौरव बंसवाल को लखनऊ डीजीपी दफ्तर से संबद्ध कर दिया गया है। तबादलों के इस क्रम में एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है। उनकी जगह पर पीलीभीत के एसएसपी एसएसपी अभीषेक दीक्षित को प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पद पर नियुक्त किया गया है। इसी तरह लखनऊ में एसपी साइबर क्राइम रहे रोहन पी कनय को उन्नाव का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। लखनऊ सीबीसीआईडी में एसपी रहे जय प्रकाश को एसपी पीलीभीत नियुक्त किया गया है। वहीं डीजीपी मुख्यालय लखनऊ से संबद्ध रहे एसपी अजय कुमार सिंह को बागपत का एसपी नियुक्त किया गया है। बागत में एसपी रहे प्रताप गोपेंद्र यादव को डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः यूपी की बड़ी खबरः पांच बच्चों को लेकर गंगा में कूदी मां, पांचों मासूम डूबे