Sunday, May 5सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में शरारती तत्वों ने बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी, तनाव के हालात

Mischievous elements broke Bheemrao Ambedkar's statue in Banda

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में कुछ शरारती तत्वों ने संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ डाला। ऐसा करके  माहौल खराब करने का प्रयास किया। हालांकि, पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पुलिस ने स्थानीय गणमान्य लोगों को बुलाकर बातचीत की। साथ ही घटना की छानबीन शुरू कर दी है। प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। वहीं घटना से इलाके में शांतिपूर्ण तनाव बना हुआ है।

पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे

अधिकारियों का कहना है कि मूर्ति को दोबारा बनवाया जाएगा। मामला जिले के नरैनी थाना क्षेत्र का है। बताया जाता है कि नरैनी के पचोखर गांव में शिव मंदिर है।

Mischievous elements broke Bheemrao Ambedkar's statue in Banda

उसी परिसर में हनुमान जी का भी मंदिर है। कुछ दूरी पर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगी है। बीती रात कुछ शरारती तत्वों ने बाबा साहब की मूर्ति का उपरी हिस्सा तोड़ डाला। सुबह लोगों को इसकी जानकारी हुई तो नाराजगी फैल गई। हालांकि, पुलिस और अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने ग्रामीणों से शिकायती पत्र लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि शरारती तत्वों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः बांदा में हार्ट अटैक से पुलिस आरक्षी का निधन, DIG-SP ने अंतिम यात्रा में कंधा दिया

ये भी पढ़ेंः बांदा मेडिकल कालेज में रक्तदान शिविर, हंसी-खुशी पहुंचे दानवीर