Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

लखनऊ : गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में योगी बने भाजपा विधायक दल के नेता

Yogi becomes leader of BJP Legislature Party in presence of Home Minister Amit Shah

मनोज सिंह शुमाली, ब्यूरो : भारतीय जनता पार्टी यूपी में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। इसी क्रम में आज गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना गया। प्रदेश में 37 साल बाद कोई राजनीतिक दल लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रहा है। बीजेपी के पर्यवेक्षक अमित शाह के साथ सह पर्यवेक्षक रघुवर दास लखनऊ पहुंचे हुए हैं। भाजपा कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक हुई। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से भी मिले। राज्यपाल से मिलकर सीएम योगी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया।

सुरेश खन्ना ने रखा प्रस्ताव, सभी 273 विधायकों ने लगाई मुहर

उधर, लोक भवन में शाह और योगी ने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। फिर सुरेश कुमार खन्ना ने योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता बनाने का प्रस्ताव पेश किया। सभी विधायकों ने इसपर सहमति जताई। सीएम योगी को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया। सभी 273 विधायकों ने सीएम योगी को अपना नेता चुना। अब सीएम योगी कल राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे।

ये भी पढ़ें : UP : सरकार का शपथ ग्रहण 25 मार्च को, PM Modi भी रहेंगे मौजूद