Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

UP : डीएम-एडीएम के खिलाफ धरना देने वाले SDM सस्पैंड

up-sdm-suspends-protest-against-dm-adm

समरनीति न्यूज, लखनऊ/प्रतापगढ़ : अपने ही जिलाधिकारी और अपर जिलाधिकारी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए धरना देने वाले एसडीएम को शासन ने निलंबित कर दिया है। एसडीएम विनीत उपाध्याय को निलंबित करने के आदेश शासन ने जारी कर दिए हैं। उनके खिलाफ अनुशासनहीनता बरतने के मामले में यह कार्रवाई हुई है। साथ ही मामले की जांच रिपोर्ट भी प्रयागराज कमिश्नर को सौंपी गई है।

अनुशासनहीनता के तहत कार्रवाई

बताते चलें कि शुक्रवार को उस वक्त प्रतापगढ़ जिले में हड़कंप मच गया था, जब जिले में तैनातत एसडीएम उपाध्याय डीएम रूपेश कुमार और एडीएम शत्रोहन वैश्य के खिलाफ धरना पर बैठ गए थे। एसडीएम उपाध्याय ने दोनों उच्चाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए थे।

ये भी पढ़ें : बांदा से बड़ी खबर : बालू माफियाओं का खनिज अधिकारी पर जानलेवा हमला, गाड़ी में तोड़फोड़ 

इसके साथ ही डीएम आवास के भीतर ही धरने पर बैठ गए थे। चार घंटे बाद कार्रवाई के आश्वासन पर उन्होंने धरना खत्म किया था। एसडीएम के आरोप थे कि जिले के लालगंज क्षेत्र में पट्टा आवंटन के लिए बड़ा खेल किया गया। स्कूल की रिपोर्ट लगाने को उनके ऊपर भी दवाब बनाया गया। इसके बाद जिलाधिकारी के आवास पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी।

ये भी पढ़ें : उन्नाव डीएम देवेंद्र पांडे सस्पेंड, बांदा-प्रतापगढ़ भी हटे, 13 IAS तबादले