Thursday, May 16सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में छात्र को ट्रैक्टर ने टक्कर मारकर रौंदा, मौत से कोहराम

समरनीति न्यूज, बांदा : दुकान से घर का सामान खरीदकर लौट रहे एक छात्र को ट्रैक्टर ने टक्कर मारने के बाद रौंद दिया। ट्रैक्टर के कल्वीवेटर में फंसकर छात्र की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक

भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो कोहराम मच गया।

चालक की तलाश कर रही पुलिस

जानकारी के अनुसार अतर्रा थाना क्षेत्र के तेरा-ब गांव के रहने वाले सुनील गौतम का बेटा विपिन (12) जूनियर हाईस्कूल में कक्षा-6 का छात्र था। आज वह दुकान से घर का सामान लेकर साइकिल से लौट रहा था। बताते हैं कि सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मारने के बाद छात्र को रौंद दिया। छात्र ट्रैक्टर के कल्वीवेटर में फंसकर काफी दूर तक फंसा चला गया। बाद में छात्र की मौत हो गई। बालक का पिता बाहर रहकर काम करता है। पुलिस का कहना है कि चालक की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें : बांदा खास : शख्सियत ‘आराधना’, बेजुबानों के नाम इनकी जिंदगी..

शख्सियत ‘आराधना’, बेजुबानों के नाम इनकी जिंदगी..