Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: thousands injured

लेबनाम की राजधानी बेरूत में एटम बम जैसा धमाका, 70 मरे, 4 हजार से ज्यादा घायल

लेबनाम की राजधानी बेरूत में एटम बम जैसा धमाका, 70 मरे, 4 हजार से ज्यादा घायल

Breaking News, Feature, दुनिया, भारत
समरनीति न्यूज, डेस्कः लेबनान की राजधानी बेरूत में दोपहर हुए एक भीषण बम धमाके में कम से कम 70 लोगों के मरने की खबर है। वहीं 4 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरे शहर की बिल्डिंग्स जमींदोज हो गईं। वहीं लोगों के चीथड़े उड़ गए। धमाका इतना तेज था कि लोग समझ ही नहीं पाए क्या हुआ है। पहले लोगों को लगा कि भूकंप आया है। बाद में पता चला कि यह धमाका हुआ है। बिल्डिंगों के शीशे टूटे, सड़कें भी चटकीं शव इधर-उधर बिखरे पड़े हैं। धूल का इतना भयानक गुबार उठा कि सबकुछ धुंध में ढक सा गया। चीख-पुकार के बीच हाहाकार मच गया। धमाका कितना जबरदस्त था इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दूर तक बिल्डिंगों के शीशे टूट गए। सड़कें चटक गईं। यह धमाका लेबनान में मंगलवार दोपहर को हुआ। हालांकि, मृतकों की संख्या प्रारंभिक रूप से 70 बताई जा रही है। यह और बढ़ सकती है, इसमें कोई दो राय नहीं ...