Saturday, May 18सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: the monkeys are bitten

बुंदेलखंडः एक गांव ऐसा भी जहां सोते बच्चों को उठा ले जाते हैं बंदर

बुंदेलखंडः एक गांव ऐसा भी जहां सोते बच्चों को उठा ले जाते हैं बंदर

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः बुंदेलखंड के बांदा जिले का एक गांव आजकल बंदरों के आतंक की वजह से चर्चा में है। गांव के लोग बंदरों के आतंक से बुरी तरह से डरे और समहे से हैं। डरे होने की वजह भी मुनासिफ है। बंदरों कब सोते हुए बच्चे को उठा ले जाएं। कब स्कूल जाते बच्चों को खदेड़ते हुए काट खाएं। इसका कोई भरोसा नहीं है। दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि वनविभाग को सूचना देकर जल्द बंदरों को पकड़ने का अभियान चलाया जाएगा। बंदरों के खौफ से स्कूल नही जाते बच्चे   सादी मदनपुर गांव और चिल्ला कस्बे के ज्यादातर बच्चों ने कटखने बंदरों के खौफ से स्कूल जाना और घरों से निकलना बंद कर दिया है। गांव और कस्बे के लोगों के मुताबिक पिछले तीन महीने के दौरान करीब 150 बच्चों को बंदर काटकर लहूलुहान कर चुके हैं। कई बच्चे ऐसे भी हैं जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। ये भी पढ़ेंः कानपुरः जन्म के बाद ठीक से आखं भी ना खोल ...