Monday, May 13सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: suicide note

सनसनीः बांदा में जाने-माने युवा रेलवे ठेकेदार ने खुद को गोली से उड़ाया, पुलिस को मौके से मिला सुसाइड नोट..

सनसनीः बांदा में जाने-माने युवा रेलवे ठेकेदार ने खुद को गोली से उड़ाया, पुलिस को मौके से मिला सुसाइड नोट..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः जिले के जौरही गांव के रहने वाले एक जाने-माने युवा रेलवे ठेकेदार ने खुद को गोली मारकर जान दे दी। बताते हैं कि इस रेलवे ठेकेदार ने माथे पर तमंचा सटाकर खुद को गोली मारी है। इतना ही नहीं सूत्र बताते हैं कि एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें जिंदगी से परेशान होकर ऐसा घातक कदम उठाने की बात लिखी है। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया है। वहीं ठेकेदार के घर में कोहराम मचा हुआ है। देहात कोतवाली के जौरही गांव का है मामला   बताया जाता है कि देहात कोतवाली क्षेत्र के जौरही गांव के हरी प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह का बेटा मोहित सिंह (29) रेलवे में ठेकेदारी करता था। पुलिस का कहना है कि आज दोपहर लगभग 3 बजे के आसपास मोहित गांव के ही गूंगा सिंह के हाते में पहुंचा। वहां उसने एक तमंचा खुद के माथे पर सटाया और गोली चला दी। गोली लगते ही मोहित का सिर उड़ गया...
बाराबंकी में थानेदार और मुंशी की प्रताड़ना से तंग आ महिला सिपाही ने मौत को लगाया गले, मुकदमा

बाराबंकी में थानेदार और मुंशी की प्रताड़ना से तंग आ महिला सिपाही ने मौत को लगाया गले, मुकदमा

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊः यूपी पुलिस में महिला सिपाहियों की आत्महत्या की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बाराबंकी जिले रविवार तड़के एक महिला सिपाही ने फांसी लगाकर जान दे दी। मोनिका नाम की यह महिला सिपाही 2016 बैच की थीं। बताया जाता है कि वह हरदोई जिले की मूल रूप से रहने वाली थीं और इस वक्त किराये पर कमरा लेकर रह रहीं थीं। मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी  मोनिका ने छोड़ा है जिसमें उन्होंने अपनी पूरी परेशानियों के बारे में लिखा है। सुसाइड नोट में बताई सारी बात, कैसे परेशान कर रहे ते एसएचओ और थाने का मुंशी  मोनिका ने लिखा है कि थाने का एसएचओ परशुराम ओझा उनके छुट्टी मांगने पर गलत व्यवहार करता है। वहीं थाने का मुंशी रुखसार अहमद जानबूझकर मानसिक रूप से परेशान करने के लिए सीसीटीएनएस में तैनाती के बावजूद बाहर ड्यूटी लगाता है। ये भी पढ़ेंः ललितपुर के एसडीएम ने होमगार्ड की रायफल से खुद को गोली मा...
दीवार पर सुसाइड नोट लिखकर छात्रा ने लगाई फांसी..

दीवार पर सुसाइड नोट लिखकर छात्रा ने लगाई फांसी..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर, लखनऊ
समरनीति न्यूज, कानपुरः जिंदगी में कुछ बनने की ठान चुकी एक बेटी, समाज और आसपास के चंद रिश्तेदारों के तानों से हार गई। वह इतनी आहत हुई कि मौत को गले लगा लिया। मरने से पहले दीवार पर सुसाइड नोट भी लिखा। मां-पिता और भाई के प्रति अपना प्यार भी जताया। साथ ही नौकरी न मिलने के तानों का भी जिक्र किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। घटना कानपुर के बर्रा इलाके की है। नौकरी न मिलने से निराश थी, उपर से तानों ने भीतर से तोड़ दिया   बताया जाता है कि बर्रा थाना क्षेत्र के यादव मार्केट चौकी क्षेत्र में मिठाई की दुकान करने वाले राजेंद्र गुप्ता की बेटी आकांक्षा गुप्ता (26) बैंकिंग की तैयारी में जुटी थी। ग्रेजुएट बेटी की तैयारियों को लेकर माता-पिता को कोई संदेह नहीं था और वे बेटी का पूरा साथ दे रहे थे। कई बार बेटी ने बैंकिंग की प...
बांदा में सौतेली मां-पिता से तंग आकर सुसाइड नोट छोड़, फांसी पर झूली डिग्री कालेज की छात्रा

बांदा में सौतेली मां-पिता से तंग आकर सुसाइड नोट छोड़, फांसी पर झूली डिग्री कालेज की छात्रा

Breaking News, Today's Top four News, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः अपनी सौतेली मां और सगे पिता से तंग आकर एक ग्रेजुएट छात्रा ने अपनी जीवन-लीला समाप्त कर ली। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मरने से पहले 18 साल की इस छात्रा ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें इसने अपनी तकलीफें और दर्द बयान किया है। घटना बांदा के अतर्रा कस्बे के दामूगंज मुहल्ले की है। बताते हैं कि दामूगंज में रहने वाले सालिग्राम की पहली पत्नी की इकलौती बेटी रेनू (18) ने आज रात लगभग 9 बजे अपने घर की उपरी मंजिल पर अपने दुपट्टे से फंदा बांधकर फांसी लगा ली। उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस को मिला। जिस समय यह घटना हुई। परिवार के लोग घर के निचले हिस्से में अपनी सर्राफा दुकान पर थे। परिजनों ने जब रेनू के शव को देखा तो चीख-पुकार मच गई। रोने-पीटने की आवाज सुनकर परिवार के साथ आसपास के लोगों की भीड़ भी मौके पर जा पहुंची। ये भी पढ़ेंः बुंदेलखंडः बैठने को ऊंची कुर्सी न मिलने...