बांदा-कानपुर : दो बहनों की रक्षाबंधन के दिन मौत से मातम में बदलीं खुशियां
समरनीति न्यूज, कानपुर/बांदा : बांदा और कानपुर में रक्षा बंधन के दिन दो परिवारों की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब बेटियों की असामयिक मौत हो गई। एक घटना में बेटी ने सुसाइड कर ली। वहीं दूसरी में सांप के काटने से बिटिया की मौत हो गई। एक घटना कानपुर के घाटमपुर की है। वहीं दूसरी बांदा जिले में हुई।
कानपुर के घाटमपुर में हुई घटना
एक परिवार में रक्षा बंधन की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब घर की बेटी ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के समय मां अपने बेटे के साथ मायके गई थीं। वहां से लौटकर आईं तो बेटी को फंदे पर लटकता हुआ पाया। पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतका का उसके भाई से राखी जल्दी बंधवाने को लेकर विवाद हुआ था। इसी से आहत होकर लड़की ने यह कदम उठा लिया।
मां और भाई गए हुए थे ननिहाल
जानकारी के अनुसार कानपुर के घाटमपुर के बैजूपुर के स्व. सत्यवीर यादव की बेटी शुभी यादव ...