Sunday, May 19सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Gym emerges from scam

घोटाले से निकला जिम : क्या बांदा हार्पर क्लब की सरकारी बिल्डिंग को किराये पर देने की होगी जांच?

घोटाले से निकला जिम : क्या बांदा हार्पर क्लब की सरकारी बिल्डिंग को किराये पर देने की होगी जांच?

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा का प्रतिष्ठित हार्पर क्लब आजकल दूसरे कारणों से चर्चा में है। बिना टेंडर के हार्पर क्लब की सरकारी बिल्डिंग में कई साल से अवैध रूप से किराय पर जिम चल रहा है। बीते 7-8 साल में इसका लाखों रुपए का किराया लिया जा चुका है। यह रकम सरकारी खाते में जमा नहीं हुई। कहां गई, कैसे खर्च की गई। इसका कोई जवाब नहीं है। हालांकि, हार्पर क्लब एक सरकारी संस्था है, जिसके अध्यक्ष बांदा जिलाधिकारी हैं। हमने पदेन अध्यक्ष और क्लब के सचिव दोनों से बात की। नियमों को ताक पर रख काम कर रहे कुछ लोग जिम के लिए परिसर को पार्किंग की तरह यूज किया जा रहा है। जिम का ताना-बाना एक या दो कमरे नहीं, बल्कि कई हिस्सों तक फैला हुआ है। पार्किंग भी इसी का हिस्सा है। ये भी पढ़ें : बांदा हार्पर क्लब पर छापा, प्रशासन का तगड़ा एक्शन, 4 की सदस्यता खत्म, FIR के आदेश क्लब के कुछ सदस्यों ने नाम न छापने की...