Sunday, May 5सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: forest section

अब पिंजड़े लगाकर तेंदुए को पकड़ने की तैयारी में वनविभाग

अब पिंजड़े लगाकर तेंदुए को पकड़ने की तैयारी में वनविभाग

Today's Top four News, लखनऊ, सीतापुर
 अभी तक तेंदुआ पकड़ने में नाकाम रहा है  वन विभाग   सीतापुर : जिले में अलग-अलग स्थानों पर घूम रहे दो तेंदुआ वन विभाग के लिए दिन पर दिन चुनौती बनते जा रहे हैं लेकिन अभी तक वन विभाग किसी भी तेंदुआ को ट्रेंकुलाइज करने में नाकाम रहा है। तेंदुआ की सक्रियता से लहरपुर और बिसवां  क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है एक तेंदुआ पहला  व बिसवां क्षेत्र के जंगल व खेतों में विचरण कर रहा है। दूसरा तेंदुआ लहरपुर क्षेत्र के भवानीपुर व कलनापुर के आसपास देखा जा रहा है बुधवार की शाम को तेंदुआ लहरपुर व सदरपुर की सीमा के आसपास देखा गया। वहीं दूसरा तेंदुआ बिसवां क्षेत्र के भीनैनी गांव के पास देखा गया है  जिला वनाधिकारी अनिरुद्ध पांडे ने बताया तेंदुआ को पकड़ने के लिए वन विभाग पूरी मेहनत से जुटा हुआ है इसके लिए पिंजड़े मंगवाएंगे हैं कुछ पिंजड़े बिसवां क्षेत्र के भीनैनी गांव और कुछ पिंजड़े लहरपुर क्षेत...