Saturday, May 18सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: FIR against child who threw puppy

Puppy को फेंकने वाले बच्चे पर FIR, नोएडा की है घटना

Puppy को फेंकने वाले बच्चे पर FIR, नोएडा की है घटना

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ : बीते दिनों ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में पपी को गोद में उठाकर पार्किंग बेसमेंट में फेंकने का वीडियो सामने आया था। पपी को बेसमेंट में फेंकने वाला एक बच्चा था। बाद में पपी की मौत हो गई थी। अब पुलिस ने एक एनजीओ की शिकायत पर बच्चे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू की है। यह है पूरी घटना जानकारी के अनुसार गौर सिटी 14th एवेन्यू में एक लगभग 10 साल के बच्चे ने पपी को गोद में उठाकर पार्किंग बेसमेंट में फेंक दिया था। इससे उसकी मौत हो गई थी। ऐसा करते हुए बच्चे का वीडियो वायरल हुआ था। हालांकि, कोई यह नहीं बता पा रहा था कि बच्चा कौन है। अब एनजीओ पीपुल्स फार एनिमल्स की सुरभि रावत ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। https://samarneetinews.com/leopard-found-dead-on-train-roof-in-maharashtra-fear-of-death-from-high-tension-wire/ उन्होंने शिकायत में कहा है कि हाईरा...