Saturday, May 18सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: fine of lakhs

बांदा DM का सख्त Action : दो खदानों पर अवैध खनन, ओवरलोडिंग पकड़ी गई, लाखों का जुर्माना

बांदा DM का सख्त Action : दो खदानों पर अवैध खनन, ओवरलोडिंग पकड़ी गई, लाखों का जुर्माना

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह का अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ सख्त एक्शन जारी है। जिलाधिकारी के निर्देशों पर खनिज अधिकारी ने छापेमारी की कार्रवाई करते हुए दो खदानों पर लाखों का जुर्माना लगाया है। इनमें से एक कनवारा खदान है तो दूसरी पड़ोहराखादर खदान। बताते हैं कि दोनों जगहों पर ओवरलोडिंग और अवैध खनन पकड़ा गया है। बताया जाता है कि जिलाधिकारी के निर्देशों पर खनिज अधिकारी सुभाष सिंह और निरीक्षक जितेंद्र सिंह की टीम ने सदर तहसील के ग्राम कनवारा के खंड संख्या 3 व 4 का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान खंड संख्या चार में 7 वाहन खदान पर ओवरलोड मिले। सीमा से बाहर खनन और ओवरलोड मिले वाहन अधिकारियों का कहना है कि इनपर अंकित मात्रा से ज्यादा बालू लदा था। इन सभी गाड़ियों को देहात कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया। इतना ही नहीं वहां खनन पट्टा क्षेत्र से बाहर 48 सौ घन मीटर मौरंग का अवै...