Saturday, May 18सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: crop cutting

Update-बांदा : तपती धूप में डीएम पहुंचे किसानों के बीच, क्राप कटिंग भी जांची..

Update-बांदा : तपती धूप में डीएम पहुंचे किसानों के बीच, क्राप कटिंग भी जांची..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : आज तपती धूप में जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने लामा गांव के किसानों से उनके खेतों पर जाकर मिले। जिलाधिकारी ने क्राप कटिंग का निरीक्षण किया। किसानों से बातचीत की, उनकी समस्याएं सुनीं। किसान भी जिलाधिकारी को अपने बीच पाकर खुश नजर आए। वहीं जिलाधिकारी सिंह ने गेहूं की फसल की क्राप कटिंग देखी। किसानों से बात की। उनकी समस्याएं सुनीं। अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के आदेश भी दिए। दरअसल, जिलाधिकारी की यह पहल फसलों की उत्पादकता को जानने के लिए रही। बताया जाता है कि जिलाधिकारी ने लामा गांव के किसान भगवानदीन पुत्र मैकुवा के गाटा संख्या 290 में फसल गेहूं की क्राप कटिंग अपने सामने कराई। इसमें 0.280 हेक्टेयर क्षेत्रफल वाले खेत में त्रिभुजाकार प्लाट बनवाया गया। इसका क्षेत्रफल 43.3 वर्ग मीटर होता है। इस त्रिभुजाकार प्लाट में 11.550 किलोग्राम फसल गेहूं की उपज प्राप्त हुई। ...