Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: विद्युत आपूर्ति

बांदा में भूरागढ़ फीडर का केबिल बाक्स फुंकने से बत्ती गुल, 7 घंटे गर्मी से बिलबिलाए लोग

बांदा में भूरागढ़ फीडर का केबिल बाक्स फुंकने से बत्ती गुल, 7 घंटे गर्मी से बिलबिलाए लोग

Breaking News, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भूरागढ़ फीडर की जर्जर हालत जनता के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। फीडर का केबल बाक्स फुंकने से शहर के एक चैथाई हिस्से की बिजली गुल हो गई। करीब 7 घंटे तक भीषण गर्मी में लगभग 40 हजार से ज्यादा लोग परेशान रहे। नलों में पानी नहीं आया। रोजेदारों को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ा। 12 से ज्यादा मोहल्ले रहे अंधेरे में  बताते चलें कि भूरागढ़ गांव में बने फीडर से शहर के 12 से ज्यादा मोहल्लों के अलावा जल संस्थान के इंटेकवेल और पंप स्टेशनों को बिजली की सप्लाई होती है। बताया जाता है कि करीब 7 बजे भूरागढ़ फीडर का केबिल बाक्स फुंक गया। इससे 12 से ज्यादा मोहल्लों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इनमें मढ़िया नाका, खिन्नी नाका, फूटा कुआं, कलामतपुरा, रहुनिया, खुटला, ऊंट मोहाल, मर्दन नाका मोहल्ले शामिल रहे। रात करीब 2 बजे बि...