Sunday, May 19सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: वसूली की धमकी

बुंदेलखंड में खनन में रारः गाजियाबाद के बालू कारोबारी को बांदा में धमकी, पैसा दो नहीं तो चलाएंगे गोलियां

बुंदेलखंड में खनन में रारः गाजियाबाद के बालू कारोबारी को बांदा में धमकी, पैसा दो नहीं तो चलाएंगे गोलियां

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः पुलिस और प्रशासन की गैरजिम्मेदारी बुंदेलखंड के बांदा में बालू खनन में बड़े गैंगवार की वजह बन सकती है क्योंकि जिले में बालू खनन को लेकर रार शुरू हो गई है। गाजियाबाद के एक बालू कारोबारी को अवैध वसूली के लिए गोली मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। हांलाकि पुलिस ने धमकी देने वाले व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर ली है। यूपी-एमपी सीमा पर गिरवां क्षेत्र का मामला   बताया जाता है कि बांदा में मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित जरर गांव के पास ठेकेदार गाजियाबाद के नूरनगर के मूल निवासी विपुल त्यागी पुत्र रवींद्रकांत त्यागी की बालू खदान है। विपुल त्यागी ने गिरवां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह शनिवार 17 नवंबर को दोपहर अपनी खदान पर बैठा था। ये भी पढ़ेंः एमपी-यूपी के बालू माफियाओं में डेढ़ घंटे चलीं गोलियां, 1 घायल, 200 जानें फसीं इसी दौरान उसके मोबाइल फोन पर ...