Sunday, May 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: लोगों

बांदा में 22 साल की युवती और 42 साल के व्यक्ति ने जहर खाया, दोनों पहुंचे अस्पताल..

बांदा में 22 साल की युवती और 42 साल के व्यक्ति ने जहर खाया, दोनों पहुंचे अस्पताल..

Breaking News, Today's Top four News, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः शहर के कुशवाहा नगर मुहल्ला निवासी उमा (22) पुत्री चुनबाद ने गुरुवार की सुबह अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का प्रयास किया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिवार के लोग बुरी तरह से घबरा गए। इसके बाद उसको लेकर जिला अस्पताल पहुुंचे। वहां इलाज चल रहा है। गायत्रीनगर में हुई दूसरी घटना   वहीं दूसरी ओर गायत्री नगर मुहल्ला निवासी राकेश कुमार (40) पुत्र अयोध्या ने भी अज्ञात कारणों के चलते बुधवार देर रात को डाई पीकर जान देने का प्रयास किया। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उनका उपचार किया जा रहा है। दोनों मामलों में घटना का कारण पता नहीं चला है। उधर, पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। ये भी पढ़ेंः बांदा में एमबीए पास युवक की केन में संदिग्ध हालात में डूबकर मौत, हत्या की आशंका-दोस्तों पर शक की सुईं...
बांदा में मंडल के हज यात्रियों को दिया गया प्रशिक्षण, बताई गईं ये जरूरी बातें..

बांदा में मंडल के हज यात्रियों को दिया गया प्रशिक्षण, बताई गईं ये जरूरी बातें..

Breaking News, बांदा
समरनीति न्यूज, बांदाः बांदा में आज यहां मंडल स्तर पर हज जाने वाले लोगों को बारीकियां बताई गईं। इस दौरान मुख्य प्रशिक्षक अल्हाज गुलाम मुस्तफा ने प्रोजेक्टर के माध्यम से हज की बारीकियों से मौजूद लोगों को अवगत कराया। साथ ही माडल से रिहर्सल कराकर हज व उमरह अदा करनेकी जानकारी दी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, एसएन त्रिपाठी रहे। उन्होंने सभी हज यात्रियों को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अल्पसंख्या अधिकारी डा प्रतिलता ने की। ऐसे होगा सही हज वक्ताओं ने बताया कि हज के दौरान बदनिगाही, झूठ-चुगली और लड़ाई से बचें, तभी सही हज होगा। बताया कि हर हाजी को 2100 सऊदी रियाल रवानगी के वक्त मिलेंगे और एक आदमी 22-22 किलो के दो सूटकेश व 10 किलो का एक हैंड बैग साथ ले जा सकेगा।बताया कि हज के दौरान कोई भी ज्वलंत सामग्री, वियाग्रा कैप्सूल या तेल, ये भी पढ़ेंः मौलाना सलमान...