Saturday, May 18सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: मद्रास हाईकोर्ट

IIT ने पकड़ी कोर्ट की राह, दशमलव के पेंच में फंसा मामला

IIT ने पकड़ी कोर्ट की राह, दशमलव के पेंच में फंसा मामला

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर, भारत
समरनीति न्यूज, कानपुरः आईआईटी को लेकर एक बार फिर बड़ी खबर सामने आ रही है। वह यह कि जेईई एडवांस 2018 में न्‍यूमेरिकल सवालों को लेकर मद्रास हाईकोर्ट में दायर याचिका को जवाब देने के लिए आईआईटी कानपुर अब आठवीं की गणित की किताब का सहारा लेगा। इसके लिए कोर्ट में किताब को पेश किया जाएगा। एनसीईआरटी के इस आठवीं की किताब में न्‍यूमेरिकल वैल्‍यू 11, 11.0, 11.00 को एक समान बताया गया है। एक छात्रा ने दायर की है याचिका  दरअसल मद्रास की एक छात्रा ने याचिका दायर की है कि जिन लोगों ने दशमलव के बाद के दो अंकों तक उत्‍तर सही दिया है, उनका समय ज्‍यादा खर्च हुआ है, लेकिन जो अब रिजल्‍ट जारी किया गया है, उसमें दशमलव के बाद के अंकों को महत्‍व नहीं दिया गया है. इस पर कोर्ट ने आदेश दिया है कि ऐसे छात्रों को भी पूरी तरह से वरीयता दी जाए. उनकी रैंक ऊपर की जाए. म...