Saturday, May 18सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: बैंक ने किया कब्जा

रोटोमैक पेन के मालिक व उद्योगपति विक्रम कोठारी के बंगले पर बैंक ने किया कब्जा

रोटोमैक पेन के मालिक व उद्योगपति विक्रम कोठारी के बंगले पर बैंक ने किया कब्जा

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर, लखनऊ
समरनीति न्यूज, कानपुरः रोटोमैक पेन के मालिक एवं कानपुर के बड़े उद्योगपति विक्रम कोठारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। 900 करोड़ का लोन न चुकाने वाले कोठारी के बंगले को बैंक आफ इंडिया ने अपने कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि बैंक अब बंगले की नीलामी करके अपने पैसे वसूलेगा। बताते चलें कि शहर के तिलकनगर में स्थित बंगले से सीबीआई ने कुछ समय पहले रोटोमैक पेन के मालिक कोठारी और उसके बेटे को गिरफ्तार किया था। कानपुर के तिलकनगर में है बंगला  बताया जाता है कि कोठारी ने कई साल पहले बैंक ऑफ इंडिया की बिरहाना रोड स्थित शाखा से अलग-अलग चार कंपनियों के नाम से कर्जा लिया था जिसको चुकता नहीं किया गया। इसके बाद वर्ष 2015 में सभी ऋण खाते एनपीए होने के बाद बैंक की ओर से कोठारी को कई नोटिस दी गईं। ये भी पढ़ेंः विजय माल्या बोला, बैंकों का कर्जा तो चुकाऊंगा लेकिन ब्याज नहीं दूंगा.. लेकिन उद्य...