Saturday, May 18सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: बांदा में ओवरलोडिंग जारी

बांदा में RTO विभाग की एंट्री का कमाल, बेरोकटोक दौड़ रहे बालू-गिट्टी के ओवरलोड ट्रक

बांदा में RTO विभाग की एंट्री का कमाल, बेरोकटोक दौड़ रहे बालू-गिट्टी के ओवरलोड ट्रक

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
मनोज सिंह शुमाली, बांदा : भले ही शासन-प्रशासन ओवरलोडिंग के खिलाफ एक्शन मोड पर हो। लेकिन बांदा में ओवरलोडिंग के खिलाफ प्रदेश सरकार के आदेश दम तोड़ते नजर आ रहे हैं। इसकी वजह है बांदा में आरटीओ विभाग की एंट्री। जी हां, बांदा में आरटीओ विभाग की एंट्री का कमाल है कि जिलेभर में बालू-गिट्टी के ओवरलोड ट्रक-डंफर बेरोकटोक दौड़ रहे हैं। पिछली सरकारों के दौर वाला इंट्री का खेल फिर से चालू है। रात 9 बजे के बाद शहर के इन चौराहों पर देखें ओवरलोडिंग की सच्चाई खास बात यह है कि बांदा में ओवरलोडिंग की हकीकत देखने के लिए आपको दूर जाने की जरूरत नहीं है, आप रात 9 बजे के बाद शहर के कालूकुआं चौराहा या अतर्रा चुंगी चौकी या फिर बाबूलाल चौराहों पर जाकर खड़े हो जाइये। आपको पता चल जाएगा कि किस तरह खुलेआम ओवरलोड गाड़ियां पास हो रही हैं। क्या शहर से ओवरलोडिंग गाड़ियों का निकलना बिना आरटीओ विभाग के अधिकारियों की मर...