Monday, May 20सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: आनलाइन

कानपुर में लोगों ने श्री श्री रविशंकर से सीखे तनावमुक्त-उत्साहयुक्त जीवन के टिप्स

कानपुर में लोगों ने श्री श्री रविशंकर से सीखे तनावमुक्त-उत्साहयुक्त जीवन के टिप्स

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति न्यूज, कानपुरः आर्ट आॅफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर जी ने 17 अगस्त से 19 अगस्त तक पूरे देश में आॅन-लाइन, आनंद उत्सव कार्यक्रम के माध्यम से तनाव -मुक्त और उत्साह-युक्त जीवन जीने की कला सिखाई। कार्यक्रम से जुड़ीं पूनम अरोड़ा ने बताया कि आज के युग की तकनीक का उपयोग करते हुए, इस कार्यक्रम को पूरे देश में 2100 जगहों पर वेब कास्ट के जरिये सीधा प्रसारित किया गया। इसमें कानपुर में पाँच सेंटर्स  में वेब-लोकेशन बनाई गई थी। जहां पहुंचकर लोगों ने यह कला सीखी। ये थे बनाए गए पांच सेंटरः   सिविल लाइन्स सेन्टर  काकादेव हरी गर्ल्स हॉस्टल सेन्टर  राम बाग सेन्टर  किदवई नगर सेन्टर  आई आई टी  सेन्टर   यह था कार्यक्रम का मुख्य आकर्षणः   दरअसल, इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण स्वयं गुरूदेव द्वारा "सुदर्शन क्रिया" करवाना था। पूनम अरोड़ा ने बताया कि प्राणायाम, ध्यान एवं यो...