Monday, May 6सही समय पर सच्ची खबर...

ब्रैकिंग न्यूज कानपुरः छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी गेट पर छात्रों का प्रदर्शन-नारेबाजी

Slogans of students protesting about car-bike ban in University

समरनीति न्यूज, कानपुरः छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी में आज मंगलवार को गाड़ी पर बैन लगने के चलते छात्र भड़क उठे। बीते डेढ़ से घंटे से छात्रों ने इससे नाराज होकर जमकर बवाल कर रहे हैं। हंगामा करते हुए छात्रों ने यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन भी किया। बताते हैं कि छात्र करीब डेढ़ घंटे से प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों का आरोप है कि कुछ क्लास के छात्रों को गाड़ी ले जाने की छूट है, जबकि कुछ को रोक दिया गया है।

गाड़ियों की इंट्री बैन होने पर हंगामा

छात्रों का कहना है कि अगर गाड़ी अंदर जाएंगी तो फिर सभी की जानी चाहिए। ऐसा नहीं होना चाहिए कि कुछ लोगों की गाड़ियां अंदर जाएंगी और कुछ की रोकी जाएंगी। समाचार लिखे जाने तक छात्रों को समझाने के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन से कोई नहीं पहुंचा है। बाद में यूनिवर्सिटी की सुरक्षा में तैनात पुलिस बल मौके पर पहुंचा। आसपास के थानों का फोर्स भी मौके पर पहुंच गया है।

संबंधित विस्तृत खबर के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंः कानपुर यूनिवर्सिटी (CSJMU) में हंगामे के बाद छात्रों को गाड़ी ले जाने की छूट  

ये भी पढ़ेंः लापरवाही पर नपे यूपी के 5 एआरटीओ (ARTO), लखनऊ-हमीरपुर-अमेठी भी शामिल