Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर में प्रशिक्षण में अव्वल मलिन बस्ती की महिलाओं को सिलाई मशीनें व गिफ्ट बांटे

समरनीति न्यूज, कानपुरः आज यहां नवीननगर, काकादेव, कानपुर में विस्थापित कल्याण समिति द्वारा संचालित निशुल्क महिला शिल्पकला अभियान के अंतर्गत मलिन बस्ती की ग़रीब महिलाओं को सिलाई मशीन व अन्य सामान बांटा गया। 24 सफल महिलाओं में 10 महिलाओं को सिलाई मशीन व अन्य को गिफ्ट के साथ प्रमाणपत्र भी दिए गए। ॉ

ये भी पढ़ेंः निकाह के बाद सुहागरात पर दुल्हन कर रही थी पति का इंतजार, लेकिन नपुंसक पति ने दूसरे को भेजा..

इस अवसर पर कैंसर अस्पताल के निदेशक डॉक्टर एमपी मिश्रा ने समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि इससे मलिन बस्तियों की ग़रीब महिलाओं को सामाजिक बल प्राप्त होता है। वे अपने परिवार के पालन-पोषण कर सकेंगी। साथ ही आत्मनिर्भर हो सकेंगी ।

शिक्षण में अव्वल 10 महिलाओं को सिलाई मशीनें 

समिति के अध्यक्ष दिनेश सिंह चंदेल, समाजसेवी राजेन्द्र पाल सिंह कहा कि प्रत्येक माह सफल दो महिलाओं को सिलाई मशीन उपहार में दी जाएगी। सिलाई मशीन का वितरण जगजीत कौर, शशि गुप्ता, सुनीता वार्ष्णेय, रेणु गुप्ता और रेणु शाह ने किया।

ये भी पढ़ेंः कानपुर में महिला हेड कांस्टेबिल को उसी के पति ने काटकर मार डाला, बेटे ने हत्यारे पिता को पकड़ा

इस दौरान बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री अनूप द्विवेदी ने कहा कि इस संस्था ने एक नयी अनूठी सोच की शुरुआत की है। यह बहुत ही सराहनीय है।इस अवसर पर संस्था के संरक्षक प्रमोद कुमार गुप्ता और दिनेश वार्ष्णेय के अतिरिक्त रामलखन आचार्य , महामंत्री धीरज सोनकर, परिवर्तन संस्था के सदस्य गण और विनय खन्ना, अमन, मन्नू मिश्रा और लगभग 50 महिलाएं मौजूद रहीं।