Friday, May 17सही समय पर सच्ची खबर...

PCS ज्योति मौर्या की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, नियुक्ति विभाग ने दिए जांच के आदेश, यह है पूरा मामला..

PCS Jyoti Maurya's difficulties may increase, appointment department orders inquiry, whole matter

समरनीति न्यूज, लखनऊ : बरेली में एसडीएम रहीं पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सरकार के नियुक्ति विभाग ने ज्योति के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। ज्योति के पति आलोक मौर्या ने अनियमित लेन-देन संबंधी उनकी शिकाकयतें की हैं। अब इसकी जांच प्रयागराज के कमिश्नर विजय विश्वास पंत को सौंपी गई है। बताते हैं कि पंत ने अपने स्तर से एक जांच कमेटी का गठन किया है।

कमांडेंट मनीष दुबे से करीबी रिश्तों को लेकर चर्चा में आई थीं ज्योति

जानकारी के अनुसार ज्योति मौर्या हाल में होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ करीबी रिश्तों को लेकर चर्चा में आई थीं। फिर उनके पति आलोक मौर्या ने कई फोरम पर उनकी शिकायतें दर्ज कराई थीं।

ये भी पढ़ें : Kanpur : 10वीं के छात्र की क्लास में हत्या, चाकू मारते समय क्लासमेट चिल्ला रहा था ये बातें..

साथ ही नियुक्ति विभाग को भी शिकायतें भेजी हैं। शिकायतों पर विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं। मामले में जांच के लिए प्रयागराज के अपर आयुक्त की अध्यक्षता में कमेटी गठित हुई है। बताते हैं कि कमेटी में प्रयागराज के एडीएम प्रशासन और एसीएम फर्स्ट भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें : UP : देर रात 3 IPS के तबादले, अनिल कुमार बने चंदौली के SP